Urfi Javed Bedroom Secrets : Urfi Javed ने Reveal कर दिए अपने Bedroom Secrets, इस बात पर बोली-'काट दूंगी प्राइवेट पार्ट'
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Urfi Javed Bedroom Secrets: बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती है। ऐसे में वो कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वहीं अब तक वो कई स्टार्स संग विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उर्फी जावेद लगभग हर दिन ही अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। कई बार उनके कपड़ें जहां फैंस को काफी पसंद आते हैं तो कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। आपको बता दें इन दिनों उर्फी जावेद रियलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) में नजर आ रही हैं। शो में भी वो अपने बोल्ड अंदाज का तड़का लगाने से बाज नहीं आ रही हैं। ऐसे में स्प्लिट्सविला शो में उनका कंटेस्टेंट संग कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इसी बीच उर्फी ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स को (Urfi Javed Bedroom Secrets) लेकर चर्चा में आ गई हैं।
Video में बिंदास अंदाज में रिप्लाई देती नजर आई Urfi Javed
आपको बता दें उर्फी जावेद के इस वीडियो को स्प्लिट्सविला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बड़ी ही बेबाकी से बेडरूम से रिलेटेड सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनसे एक-एक करके कई सवाल पूछे गए। उर्फी से सबसे पहले पूछा गया, 'आर यू लाउड और क्वाइट एड बेड?' इस सवाल के जवाब में उर्फी कहती हैं, 'बेड की बातें हम बेड तक ही रखते हैं, तो अच्छा होगा। बाकी अगर आप जानना चाहते हो तो आप आ जाओ मेरे बेड में।' इसके बाद उर्फी से दूसरा सवाल पूछा जाता है, 'क्या आप किसी ऐसे के साथ रहोगी, जो धोखा दे रहा हो?' इस पर उर्फी कहती हैं, 'मैं उसका प्राइवेट पार्ट काट दूंगी।' उर्फी के इस जवाब से साफ पता चल रहा है कि वो अपने पार्टनर को लेकर काफी पजेसिव होगी। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अभी तक उर्फी जावेद 2125 पोस्ट कर चुकी हैं। वहीं उन्हें 3.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उर्फी जावेद खुद 383 लोगों को फॉलो करती हैं।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook