Athiya Rahul Wedding Date : अथिया शेट्टी-केएल राहुल की Wedding Date हुई फिक्स, ऐसा होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Athiya Rahul Wedding Date: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (Kl Rahul) की शादी किन चर्चा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें मीडिया में भी आए दिन दोनों की शादी की डेट्स को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कपल की शादी की डेट फिक्स हो गई है। दरअसल सामने आ रही खबरों की मानें तो कपल नए साल में 21-23 जनवरी के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। कहा जा रहा है वेडिंग फंक्शन्स तीन दिन चलेंगे। हालांकि, अभी दोनों के ही परिवारवालों में से किसी ने भी फाइनल वेडिंग डेट्स पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
Suniel Shetty के खंडाला वाले बंगले पर होगी Grand Wedding
अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है। वहीं, कुछ महीनों से उनकी शादी को लेकर भी बातें चल रही है। सुनील ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी बच्चों के पास टाइम होगा उनकी शादी होगी। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था कि क्योंकि केएल राहुल क्रिकेट टूर पर चल रहे थे। लेकिन अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट से लग रहा हैं कि जनवरी में शादी पक्की हो गई है। कहा जा रहा है कि सभी वेडिंग फंक्शन सुनील के खंडाला वाले बंगले पर होंगे। शेट्टी फैमिली के घर यह पहली शादी है, इसलिए कहा जा रहा है कि ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेशन होगा। वही रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल की फैमिली से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया गया है कि कपल दिसंबर के अंत तक अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को वेडिंग इनविटेशन भेजेगा। कहा जा रहा है अथिया-राहुल साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook