Aryan Khan Vodka Company : Aryan Khan अब इस Business में आजमाएंगे हाथ, अगले साल लॉन्च करेंगे अपना ब्रांड
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Aryan Khan Vodka Company : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) काफी समय से सुर्खियों में है। बता दें हाल ही में आर्यन खान ने एलान किया कि वे बतौर राइटर और डायरेक्टर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आर्यन खान ने अपने नए बिजनेस में कदम रखने की तैयारी भी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन जल्दी ही अपना वोडका ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी के साथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि आर्यन का यह बिजनेस पार्टनरशिप में होगा, जिसके बारे में खुद स्टार किड ने एक बातचीत में बताया है।
Aryan Khan ने पार्टनर्स के साथ लॉन्च की Company
बता दें आर्यन खान के पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा हैं और तीनों मिलकर एक प्रीमियम वोडका ब्रांड लाने जा रहे हैं और बाद में वे अपने ब्रांड का ब्राउन स्प्रिट मार्केट में विस्तार करेंगे। तीनों ने मिलकर स्लैब वेंचर नाम की कंपनी लॉन्च की है। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी Anheuser-Busch InBev (AB InBev) की लोकल ब्रांच के साथ करार किया है। एक बातचीत में आर्यन ने अपने बिजनेस वेंचर के बारे में बात की और बताया, "हमें लगा कि मौजूदा स्पेस में एक खालीपन है और जहां खालीपन तो वहां बिजनेस का मौका होता है और मेरा मानना है कि बिजनेस मौके के बारे में ही है।"
Aryan Khan लांच करेंगे अपनी कंपनी की विहिस्की और रम
आर्यन खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वे यूथ की मेंटालिटी को समझते हैं और उनका मानना है कि इंडियन मार्केट में अभी विस्तार किया जा सकता है। आर्यन ने यह भी बताया कि वे अगले साल की शुरुआत में अपनी कंपनी की विहिस्की और रम लॉन्च करेंगे। आर्यन के मुताबिक़, वे अपने वोडका ब्रांड को शुरुआत में एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के मार्केट में ले जाएंगे। आर्यन ने बातचीत के दौरान बताया कि देश में फिलहाल प्रीमियम वोडका महाराष्ट्र और गो में मिल रहा है, जिसका नाम डायवोल है। इसे चार साल की प्लानिंग के बाद अब गोवा ले पोलैंड ले जाया जा रहा है। अभी महाराष्ट्र में इसकी कीमत 5 हजार और गोवा में 4 हजार रुपए है। निकट भविष्य में यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बड़े शहरों में पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook