Upcoming 4x4 Suv in india: जल्द भारत में आने वाली ये दमदार SUV, 4X4 का मिलेगा फीचर
Upcoming 4x4 Suv in india: भारत में हर कंपनी ने गजब फीचर्स और स्टालिश डिज़ाइन के साथ मार्किट में अपनी गाड़ियां पेश करती रहती है। वहीं अब ऑफ रोडिंग के लिए एसयूवी कारों में 4x4 और AWD जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता जाता है। इन दिनों भारत ने कई कंपनी अपनी गाड़ियां लांच करने की योजना बना रही है। जिनमें नई 4x4 एसयूवी और महिंद्रा थार एंट्री होने जा रही है। चलिए आईये जानते है पूरी डिटेल्स .....
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Maruti Suzuki Jimny
सबसे पहले हम मारुती की गाड़ी की बात करते है। जिसमें Maruti आने वाले कुछ दिनों में भारत में अपनी 5-डोर Jimny को पेश कर सकती है। यह टेस्टिंग के दौरान काफी बार नजर आ चुकी है। पेश के होने के बाद इसका मुकाबला सीधा महिंद्रा थार से होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इसमे फाइव-डोर वर्जन में ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील डिजाइन, हनीकॉम्ब पैटर्न वाला बंपर, दोनों सिरों पर फॉग लैंप और टेलगेट पर स्पेयर व्हील जोड़े है। इसमे आपको 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
Mahindra Thar 5-door
इसके बाद बात करते है महिंद्रा थार की ..यह गाड़ी लोगों की दीवानी बनी हुई है। हालांकि अभी भी कई ग्राहक 3 डोर वर्जन में आने के कारन से नहीं खरीद रहे है। बताया जा रहा है कि कंपनी अगले साल शुरू महीने में ऑटो एक्सपो में थार के 5-डोर वर्जन को लांच कर सकती है। आने वाली महिंद्रा थार 5-डोर में वही इंजन ऑप्शन जोड़े जायेंगे। इसमें 150 बीएचपी वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 130 बीएचपी वाला 2.2-लीटर टर्बो डीजल मौजूद होगा।
Upcoming 4x4 Suv in india
यह भी पढ़ें : Room Heater Buy Tips : खरीदने से पहले जरूर रखें इन बातों का ख्याल, कम खर्च में गर्म होगा पूरा कमरा
Connect with Us on | Facebook