Room Heater Buy Tips : खरीदने से पहले जरूर रखें इन बातों का ख्याल, कम खर्च में गर्म होगा पूरा कमरा

 | 
Keep these things in mind before buying Room Heater

Room Heater Buy Tips: ठंड  शुरू होते ही लोग रूम हीटर खरीदते है। जिससे ठण्ड से बचा जा सके। अक्सर रूम हीटर खरीदते समय लोग कई ऐसी गलतियां कर बैठते है जिससे उनको बाद में  पछताना पड़ता है।  वहीं सस्ते के चक्कर में ऐसे हीटर खरीद लेते है जो बिजली की ज्यादा खपत करते है। इसी को लेकर हम आपके कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो आपको बेस्ट हीटर खरीदने में सहायता होगी ....

 पोर्टेबिलिटी : सुनिश्चित करें कि आप जो मॉडल खरीद रहे हैं वह पोर्टेबल हो ताकि आप जहां भी बैठें उसे आसानी से कमरे में ले जा सकें।

सुरक्षा ग्रिल:  यदि आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो सुनिश्चित करें कि हीटर में एक अतिरिक्त सुरक्षा ग्रिल है जो हीटिंग तत्व को बाहरी रूप से कवर करती है।

पावर कट फीचर : रूम हीटर के लिए जाना हमेशा बेहतर होता है जो सामान्य तापमान तक पहुंचने पर स्वचालित रूप से बिजली बंद कर देता है। वे ऊर्जा बिल बचाते हैं और सुरक्षित होते हैं।

 समान्य रूम नहीं तो यूज करें फैन बेस्ड हीटर : अगर आपका रूम का आकर समान्य है तो आप फैन बेस्ड हीटर का उपयोग कर सकते है। यह बिजली की खपत भी कम करेगा और रूम को झट से गर्म कर देगा। इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकते  है।  

स्टार रेटिंग वाला हीटर : सबसे  जरुरी बात कि हीटर Buy करते टाइम जो आप उसकी रेटिंग पर ध्यान दें। अगर 4 या 5 स्टार वाला हीटर खरीद रहे है तो वो सही है। कयुँकि यह बिजली की खपत कम करता है। वहीं ऐसा हीटर खरीदें जिसमें बिल्ट-इन टाइमर हो। आप उसको चालू करके टाइम सेट कर सकते हैं।  जिससे हीटर रूम को गर्म करके खुद अपने आप बंद हो जायेगा।   

 Keep these things in mind before buying Room Heater

यह भी पढ़ें :  जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics