टोयोटा ने लांच की Toyota Innova HyCross, डिज़ाइन देख- बोल उठोगे काला टिका लगा दो कहीं नजर न लग जाए

 | 
Toyota Innova HyCross Launch Know the features

Toyota Innova HyCross Launch : भारत में हर कोई न कोई कंपनी धांसू फीचर्स के साथ गाड़ियां लांच कर कर रही है। गाड़ियों में इतने गजब फीचर्स और डिज़ाइन देकर एक दूसरी गाड़ियों को जमकर टक्कर दे रही है। वहीं अब टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को मार्किट में धमाल मचाने के लिए लांच कर दिया है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में कंपनी ने इसका नाम Innova Zenix रखा है। वहीं इसी के साथ भारत में इसका नाम Toyota Innova HyCross रहने वाला है। अभी से इंडोनेशिया में ही लांच किया गया है। इंडिया में 25 नवंबर को दस्तक देगी। चलिए आईये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स ........

यह भी पढ़ें : Second hand BikeTips: टेस्ट ड्राइव से लेकर टेस्टिंग तक! पुरानी बाइक खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना

डिज़ाइन और लुक 

Innova Hycross बोल्ड और SUV जैसी दिखती है। इसमें दोनों तरफ स्लिम एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एक बड़ा ट्रेपोज़ाइडल ग्रिल है। फ्रंट बम्पर में स्लिम एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ त्रिकोणीय वेंट हैं, जबकि फॉग लैंप्स एयर डैम के दोनों ओर निचले हिस्से में स्थित हैं। पीछे का डिज़ाइन निश्चित रूप से टोयोटा का भी है। माना जा रहा है कि यह कार 20 से 23Kmpl माइलेज देगी। इसमें सेंटर में क्रोम स्ट्रिप के साथ रैपअराउंड टेल लैंप्स, चंकी बंपर और रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord N20 SE Launch: OnePlus के इस स्मार्टफोन ने चोरी-छिपे मार्किट में मचाया धमाल, कीमत जानकर-लोगों की उड़ गई नींदें

पावर और इंजन 

Innova Hycross में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। सेंटर कंसोल में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक गियर शिफ्टर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और अन्य फंक्शन हैं। इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा के टीएनजीए मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह इनोवा क्रिस्टा के विपरीत फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ एक मोनोकॉक चेसिस है। नई एमपीवी टोयोटा के डायनेमिक फोर्स इंजन द्वारा संचालित होगी। यह एक 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड है, जिसके विवरण लॉन्च के समय सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें :  जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics