Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

 | 
Stock Market Live Update Sensex drops 792 points


Stock Market Live Update : हफ्ते के पहले दिन कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाज़ार की 10 अक्टूबर यानि सोमवार को लाल निशाना में शुरुआत हुई।  वहीं दोंनो इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रह हैं। बाजार ओपन होते सेंसेक्स 721 अंक टुटा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 220 अंक फिसलकर 17,095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अब फ़िलहाल सेंसेक्स 792 पॉइंट गिरकर 57,398.91 के स्तर कारोबार कर रहा है। (Stock Market Live Update) जबकि निफ़्टी इस समय 234 अंक गिरकर 17,079 के स्तर पर आ पहुँचा।  


रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर खुला है।(Stock Market Live Update) यह रुपया 82.32 के मुकाबले 82.64 प्रति डॉलर पर खुला। रुपया ने रिकॉर्ड 82.68 प्रति डॉलर के स्तर को छुआ।  
 
सभी सेक्टर लाल निशान में 

अदानी ग्रीन, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन द्वारा खींचे गए बीएसई पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।(Stock Market Live Update) बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा खींचा गया।  निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत गिरा।  सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, प्रत्येक सेक्टर 1 प्रतिशत गिर रहा है। वहीं सितंबर FY23 तिमाही आय से आगे है और  TCS शेयर में  फोकस रहेगा।  

National

Politics