OnePlus Nord N20 SE Launch: OnePlus के इस स्मार्टफोन ने चोरी-छिपे मार्किट में मचाया धमाल, कीमत जानकर-लोगों की उड़ गई नींदें

 | 
OnePlus Nord N20 SE Launch Know the features

OnePlus Nord N20 SE Launch: OnePlus ने भारत में अपना एक गजब स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord N20 SE है। कंपनी यह स्मार्टफोन सस्ते दाम में लांच किया है। इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाओगे। इसी के साथ OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। चलिए आइये जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.....

यह भी पढ़ें : Second hand BikeTips: टेस्ट ड्राइव से लेकर टेस्टिंग तक! पुरानी बाइक खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना

OnePlus Nord 20 SE के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

OnePlus Nord 20 SE Smartphone में नॉर्ड 20 एसई में एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.56-इंच का एलसीडी पैनल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पावर खींचने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 चिप का उपयोग किया गया है। यह 4GB रैम के साथ आता है और 64GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। डिवाइस में स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी  दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  रियलमी का 108MP कैमरा फोन एंट्री मारने के तैयार, डिज़ाइन देख बोल उठोगे- OMG इतना मस्त

OnePlus Nord 20 SE Camera 

कैमरे की बात करें तो इसमे कंपनी ने दो रियर-माउंटेड कैमरे हैं और पीछे की तरफ 50MP का कैमरा जोड़ा है। साथ ही, इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश है।

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

OnePlus Nord 20 SE battery

इसकी बैटरी की और ध्यान दें तो इसमे 5000mAh बैटरी यूनिट जोड़ी गई है। साथ यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन शीर्ष पर ऑक्सीजनओएस 12.1 की परत के साथ एंड्रॉइड 12 ओएस चलाता है। साइड एज में फिंगरप्रिंट स्कैनर और पावर बटन है।

OnePlus Nord 20 SE की भारत में कीमत और उपलब्धता

अब बात आई इसकी कीमत की तो भारत में OnePlus Nord 20 SE स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

यह भी पढ़ें :  जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics