Second hand BikeTips: टेस्ट ड्राइव से लेकर टेस्टिंग तक! पुरानी बाइक खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना
Second hand BikeTips: सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की डिमांड कोविड के बाद से बढ़ गई है। आपको दैनिक कामों के लिए छोटी दूरी तय करने के लिए बाइक की आवश्यकता होती है। वहीं इसी के साथ या किसी विशेष बाइक की सवारी करना आपका बचपन का सपना रहा है और आपको लगता है कि आपके लिए एक बाइक प्राप्त करने का सही समय है। सेगमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह का बजट है।
हमेशा ध्यान रखें कि बाइक जितनी कम चली होगी उसकी स्थिति उतनी ही बेहतर होगी। वैसे तो पुरानी बाइक खरीदने के बहुत फायदे होते है। परन्तु कई कई लोग पुरानी बाइक खरीदते टाइम काफी ऐसे गलतियां कर बैठते है जिसके कारण उनको बाद में पछताना पड़ता है। वहीं इसी के मद्देनजर रखते हुए इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि सेकंड हैंड बाइक लेते समय किन बातें का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : लूट मच गई लूट! अमेज़न iPhone 13 pro पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, ग्राहकों की उमड़ी भीड़
बाइक की जांच की
सबसे पहले आप जिस बाइक को खरीदने जा रहे हैं उसकी अच्छे से जांच कर लें। अगर हो सके तो ऐसे व्यक्ति को साथ ले जाना हमेशा एक अच्छा विचार होता है जिसे बाइक चलाने का अनुभव हो। जो बाइक को देख कर आसानी से बात दें कि बाइक कितना चली है और काफी जाँच के बाद उसकी कीमत तय कर सके।
यह भी पढ़ें : रियलमी का 108MP कैमरा फोन एंट्री मारने के तैयार, डिज़ाइन देख बोल उठोगे- OMG इतना मस्त
तेल का रिसाव
इंजन के आसपास तेल के रिसाव को देखें। अगर किसी बाइक को हाल ही में धोया गया है, तो तेल के छलकने वाला हिस्सा बाकी क्षेत्र की तुलना में अधिक चमकेगा। बाइक की सर्विस डिटेल भी मांगी
डॉक्यूमेंट्स की जाँच करें
इसके बाद आप इस बात की अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले कि मोटसाइकिल किसके नाम से है और क्या उसका इंश्योरेंस अभी मान्य है या नहीं? कोई चालान तो पेडिंग नहीं है जैसे तमाम सवालों का जवाब आप वाहन मालिक से जरूर पूछें और लगे हाथ आप गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस संबंधित सभी कागजात के बारे ने जाँच करें।
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
इलेक्ट्रिकल और बैटरी
यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे काम कर रहे हैं, सभी लाइट और स्विच की जाँच करें।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook