Poco M5 Pro 5G Smartphone : कम बजट वालों के लिए आ रहा POCO का ये स्मार्टफोन, लांच से पहले देख ले इसके फीचर्स
Poco M5 Pro 5G Smartphone : अगर आप कोई सस्ते फ़ोन की तलाश में है और आपका बजट भी कम है। इसी को लेकर हम आपको गजब फीचर्स और कम बजट में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है। जो आपके लिए बेस्ट रहेगा। परन्तु आपको इसका इंतजार कुछ दिन तक करना पड़ेगा। दरअसल आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन M5 Pro 5G है। इस प्रो फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच और 395 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी है। POCO M5 Pro 5G एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G CPU और 6GB रैम द्वारा संचालित है। चलिए आईये इसके बारे ने पूरी डिटेल्स में बताते है।
Poco M5 Pro 5G price in India
POCO M5 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत 14,518 रुपये होने की उम्मीद है। POCO M5 Pro 5G स्मार्टफोन ग्रे, पर्पल, व्हाइट और ब्लू रंग में उपलब्ध हो सकता है। यह 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। POCO के M5 प्रो 5G में 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 5MP सेंसर और 2MP सेंसर के साथ क्वाड बैक कैमरा है।
फोन में फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉलिंग की भी अनुमति देता है। POCO M5 Pro 5G में 6000mAh की बैटरी है जो USB टाइप C कनेक्शन के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग को सक्षम बनाती है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और एक हेडफोन पोर्ट भी है। फ़िलहाल POCO M5 Pro 5G जल्द ही भारत में एंट्री मारने वाला है।
Poco M5 Pro 5G specification
31 अगस्त, 2022 को POCO M5 मोबाइल जारी किया गया। फोन में 6.58 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसकी ताज़ा दर 60 हर्ट्ज और रिज़ॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल (FHD +) है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। POCO M5 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB और 6GB रैम है। POCO M5 मालिकाना फास्ट चार्जिंग है।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook