OnePlus Nord N20 SE: लॉन्च से पहले यहां से खरीदें 50MP कैमरे वाला फोन, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

OnePlus Nord N20 SE : OnePlus स्मार्टफोन के लवर के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल आपको बता दें कि OnePlus Nord N20 SE लॉन्चिंग से पहले अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फ़िलहाल भारत में यह अभी लांच नहीं हुआ है परन्तु अभी यह ईकॉमर्स साइट में यह रजिस्टर्ड हो गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 14250 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं इस पर काफी बंपर ऑफर भी दिए जा रहे है। जिससे आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इन बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट
- फ्लिपकार्ट : फेडरल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए की छूट
- फ्लिपकार्ट : पीएनबी क्रेडिट कार्ड पर यह छूट 1250 रुपये तक की छूट
- फ्लिपकार्ट : 5 प्रतिशत कैशबैक मिलने की संभावना
OnePlus Nord N20 SE: Price, Colors and Availability
OnePlus Nord N20 SE के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14250 रुपये है। सेलेस्टियल ब्लैक और ब्लू ओएसिस फोन के दो रंग विकल्प हैं। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
OnePlus Nord N20 SE: Specifications
OnePlus Nord N20 SE में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ पैनल है। फ्रंट कैमरे के लिए फ्रंट में वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी है हुड के तहत, स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा आया हैं । वहीं इसी के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके और बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस Android 12 OS पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की अपनी ऑक्सीजन OS 12 की परत है।
OnePlus Nord N20 SE Camera
OnePlus Nord N20 SE में 50MP AI डुअल रियर सेंसर है। डिवाइस में 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। तकनीक 34 मिनट के भीतर फोन की बैटरी को 0 से 50% तक बढ़ाने का दावा करती है। यह डिवाइस एक सुपर पावर सेविंग मोड के साथ एकीकृत है जो 5% बैटरी पर 90 मिनट तक का टॉक टाइम या 53 मिनट का टेक्स्टिंग देने का वादा करता है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M33 5G पर तगड़ा डिस्काउंट, 24,999 रुपए वाला स्मार्टफोन मिल रहा, मात्र 1000 रुपए में...
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook