Heated Gloves: सर्दी में भी गर्मी का एहसास!
Khari Khari, News Desk: Gloves For Winter: भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गयी है। इस ठंड के मौसम में बाहर निकलने का मन नहीं करता। हाथों में सबसे ज्यादा ठंड लगती है। इतनी ठंड में ग्लव्स पहनने पर भी कुछ असर नहीं होता।अच्छी कंपनी और क्वालिटी के ग्लव्स पहनने से पंजों तक ठंड नहीं पहुंच पाती। आज हम आपको ऐसे ग्लव्स के बारे में बताएंगे जिसमें हीटर लगा हुआ है और यह चुटकियों में हाथ को गर्म कर देते है।
Savior Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery ये ग्लव्स काफी स्टाइलिश और लाइट है। इन ग्लव्स में बैटरी लगी होती है, जिससे हाथ गर्म हो जाते है। इसमें ऑन-ऑफ बटन होता है। बटन ऑन करते ही ग्लव्स में हीटर चलना शुरू हो जाता है। इन ग्लव्स का इस्तेमाल साइकलिंग, हाइकिंग के लिए किया जाता है। ज्यादा ठंड में इसका इस्तेमाल किया जाता है। ये आपको सिर्फ 4 हजार रुपये में मिल जायेंगे।
ROYAL ENFIELD Heated Riding Gloves भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है इसमें हीटर तो नहीं लगा होता लेकिन ये काफी मोटे होते है। बिना हीटर के ही इससे हाथ गर्म हो जाते है। इसकी कीमत महज 9 हजार रुपये है, बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करके कीमत कम की जा सकती है।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: वॉट्सएप पर ये गलती करते ही हो जायेंगे Block!
यह भी पढ़ें : Google Maps: किस तरह से पता करें किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन!
यह भी पढ़ें : CNG Price: न्यू ईयर से पहले दिल्ली-NCR के लोगों की बढ़ी मुश्किलें!
यह भी पढ़ें : MCD School: टीचर के नाम पर धब्बा! सामने आयी खबर ने इंसानियत को किया तारतार
यह भी पढ़ें : ChatGPT: गूगल को टक्कर देने आया नया सर्च इंजन!
Connect with Us on | Facebook