गजब का ऑफर! 9,999 रुपये वाले स्मार्टफोन को लोग खरीद रहे सिर्फ 549 रुपये मे.. जानिए कैसे

 | 
Flipkart Discount Offer huge discount on REDMI 10

Flipkart Discount Offer: Flipkart Discount Offer: अगर आप गजब स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है,आपके लिए एक शानदार अवसर आया है जिसमे आप कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन अपने घर ले जा सकते है। दरअसल आपको बात दें कि फ्लिपकार्ट पर काफी इलेक्ट्रॉनिक समान पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन्ही में से एक ये स्मार्टफोन है। आपको इस पर चल रहे डिस्काउंट के बारे में गजब की बात  बातये तो आपको जानकार हैरानी होएगी। दरअसल जिस स्मार्टफोन की हम बात कर रहे है उसकी खरीदे पर तकरीबन उसकी कीमत के बराबर ही डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए आईये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स....

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord N20 SE Launch: OnePlus के इस स्मार्टफोन ने चोरी-छिपे मार्किट में मचाया धमाल, कीमत जानकर-लोगों की उड़ गई नींदें

जानिए कौन से स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है ऑफर

सबसे आपको बात दें कि यह स्मार्टफोन REDMI 10 (Midnight Black, 64 GB)  (4 GB RAM) है। इसकी स्मार्टफोन की असली कीमत मार्किट में 14,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप जोड़ा गया है। वहीं इसमे 6000mAh बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट इस पर 33  प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रहे। जिसके बाद  इस स्मार्टफोन की कीमत  9,999 रह जाती है। इसके बाद भी इस पर एक और गजब डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जिसे आपकी बेहद बचत होगी।  

जानिए क्या है ऑफर 

वहीं अब दूसरे ऑफर की बात करें तो इस पर गजब एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 9,450 रुपए का तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके बाद  REDMI 10 (Midnight Black, 64 GB)  (4 GB RAM) स्मार्टफोन की कीमत मात्र 549  रुपए रह जाती है। आप इसको नाचते-नाचते 999 रुपए में अपने घर ले जा सकते है।

 यह भी पढ़ें : Second hand BikeTips: टेस्ट ड्राइव से लेकर टेस्टिंग तक! पुरानी बाइक खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना

यह भी पढ़ें :  जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook

National

Politics