Rajasthan News : राजस्थान में बड़ा हादसा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर 3 ट्रकों में टक्कर, लगी भयंकर आग में 5 लोगों और कई मवेशीयों की जिंदा जलने से मौत
Khari Khari News :
Rajasthan News : राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, हादसे में तीन ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में एक ट्रक के चालक सहित पांच लोग जिंदा जल गए। जलने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के पास तीन ट्रकों की टक्कर के कारण लगी आग में पांच लोग और कई मवेशी जिंदा जल गए। मवेशियों से लदा एक ट्रक पास में खड़े दो ट्रकों से टकरा गया। टक्कर के कारण ट्रकों में आग लग गई। जयपुर ग्रामीण के ASP ने कहा, आग में लोग और मवेशी जिंदा जल गए।
हादसा हाईवे पर दूदू के रामनगर मोड़ के पास हुआ। हाईवे पर आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई लेकिन ट्रक के केबिन में मौजूद लोगों को बचाया नहीं जा सका। करीब साढ़े चार घंटे तक तीनों वाहनों में आग की लपटें निकलती रहीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुबह करीब 9 बजे तक तीनों वाहनों में आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा ट्रक हाईवे पर बेकाबू हो गया और ट्रेलर से जा टकराया। ट्रक में डीजल टैंक के साथ सीएनजी किट भी लगा था। टक्कर के बाद अचानक डीजल टैंक फट गया और तेज धमाके होने लगे। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। इसी दौरान ट्रेलर में लगे डीजल टैंक भी फट गए। इससे आग और भड़क गई। ट्रक में बैठे ड्राइवर और उसके साथी समेत पांच लोगों को नीचे उतरने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। इसी ट्रक में 12 से ज्यादा मवेशी थे, सब जलकर मर गए।
ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर दौरे के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
Connect with Us on | Facebook