Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब ने Google पर सर्च किया ये सब, इस नए खुलासों से हुए सब हैरान

 | 
Shraddha Murder Aftab searched on Google how to clean blood

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में अब एक के बाद एक नए खुलासे  सामने आ रहे हैं। आरोपी आफताब अमीन पूनावाल की इस क्रूरता  के बारे पता  चलने के बाद हर किसी को शोक डाल दिया है। वहीं अब इस केस में एक और जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बातया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा हत्य करने के पश्चात उसने गूगूल पर शव को ठिकाने लगाने और खून को साफ करने के तरीके के बारे में गूगल की मदद ली थी। पुलिस ने उसकी गूगल हिस्ट्री की जाँच पड़ताल की है।    

यह भी पढ़ें :   Shraddha Murder Case : जिस कमरे में 35 टुकड़ों में थी श्रद्धा, 'कसाई' आफताब उसी में दूसरी लड़की संग मना रहा था रंगरेलिया

मानव शरीर रचना के बारे में भी किया सर्च 

इसके बाद आरोपी में गूगल का सहरा लेकर सभी जानकारी हासिल की। फिर वाशरूम में ले जा कर उसके 35 टुकड़े कर दिए।  इसके साथ पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आफताब मानव शरीर रचना के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। जिससे उसे शव के टुकड़े करने में हेल्प मिल सके। आरोपी ने शव 35 टुकड़े करने के बाद आफताब नजदीक दुकान से एक फ्रिज खरीद कर लाया और उसने शव के फ्रिज में डाल दिये।  

बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती का किया इस्तेमाल

जांच में यह भी पता चला कि उसने शव से निकलने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग करके अपने दोस्तों के साथ बातचीत की ताकि संदेह पैदा न हो। इसी के साथ आपको बता दें कि  उसने उसके क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान भी किया ताकि कंपनियां उसके मुंबई के पते पर उससे संपर्क न करें।

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : जिस कमरे में 35 टुकड़ों में थी श्रद्धा, 'कसाई' आफताब उसी में दूसरी लड़की संग मना रहा था रंगरेलिया

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook

National

Politics