Umesh Pal Death Case : बरेली जेल में रची गयी हत्या की साजिश

- अतीक के भाई से मिलने वाले STF की रडार पर
 | 
Umesh Pal Death Case

Khari Khari, News Desk: Umesh Pal Death Case : उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के कहने पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद इस जेल में बंद है। बरेली जेल में अशरफ से मिलने पर शूटरों का नाम और पूरा प्लान तय हुआ। पुलिस ने इस मामले में सदाकत को गिरफ्तार किया था।  

हॉस्टल रूम में बाकी शूटरों की मीटिंग

Umesh Pal Murder:उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रचे जाने का शक,  Stf ने शहर में डाला डेरा - Umesh Pal Murder Conspiracy Was Plotted In Bareilly  Jail -

वकील सदाकत के हॉस्टल रूम में बाकी शूटरों की मीटिंग हुई। पूछताछ के दौरान सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची। उसके कहने पर दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे। जहां शूटरों का नाम और हत्या का पूरा प्लान बनाया गया। कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने बरेली जेल में अशरफ से मिलने वालों का ब्यौरा मांगा। 

अशरफ से मिलने वाले सभी लोगों के जांच के आदेश

बरेली में डीएम और एसएसपी ने जेल में छापा मारा। इस जेल में अतीक अहमद पहले बंद था। डीएम एसएसपी ने अशरफ सहित सभी बैरक की तलाशी ली और अशरफ से मिलने वाले सभी लोगों के जांच के आदेश दिए। 

ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2023: सिसोदिया के बाद इस मंत्री को मिल सकती है बजट पेश करने की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia News: CCTV कवरेज में होगी पूछताछ

ये भी पढ़ें : Delhi के Deputy CM की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान,आज होगी कोर्ट में पेशी-

ये भी पढ़ें : Gandhi Family : गांधी परिवार का कांग्रेस में दबदबा बरकरार, पहली बार कार्यसमिति में शामिल होंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिय

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, उमेश पाल की पत्नी ने खोले कई राज

Connect with Us on | Facebook