Delhi Budget 2023: सिसोदिया के बाद इस मंत्री को मिल सकती है बजट पेश करने की जिम्मेदारी

 | 
Delhi Budget 2023

Khari Khari, News Desk: Delhi Budget 2023: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आने वाले वित्त वर्ष दिल्ली सरकार के बजट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।सिसोदिया के पास वित्त विभाग का भी चार्ज था। विभाग अब बजटीय आवंटन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। अधिकारी ने बताया विभिन्न विभागों ने अपना बजटीय अनुमान इस साल इस्तेमाल होने वाले बजट का ब्योरा भेज दिया है। विभिन्न विभागों को किये जाने वाले आवंटन को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

बजट तीसरे या चौथे सप्ताह में पेश किए जाने का अनुमान

पहले बजट को मार्च के दूसरे सप्ताह में पेश किए जाने की योजना थी लेकिन अब इसे तीसरे या चौथे सप्ताह में पेश किया जाने का अनुमान है। एक अप्रैल से पहले इसे पेश किया जाना है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई की पूछताछ से पहले सिसोदिया ने बजट संबंधी कई बैठकें की। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इस बार दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं। 

गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट संबंधी बैठकों में भाग ले रहे

आप पदाधिकारी ने बताया चूंकि ऐसी आशंका थी कि सीबीआई उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है तो गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट संबंधी बैठकों में भाग ले रहे थे। गहलोत 2023-24 का बजट पेश कर सकते हैं जिसे अगले महीने पेश किया जाना है। अगर सिसोदिया को जमानत मिल जाती है तो इस बजट को पेश करेंगे लेकिन यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो गहलोत बजट पेश कर सकते हैं। 

सिसोदिया के पास 18 विभागों की जिम्मेदारी

मनीष सिसोदिया के पास 18 विभागों की जिम्मेदारी थी। सात विभाग ऐसे हैं जो सत्येंद्र जैन को मिले हुए थे। उनके जेल जाने के बाद ये विभाग सिसोदिया के पास आ गए थे। मनीष सिसोदिया के पास रोजगार, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, वित्त, योजना, जमीन, विजिलेंस, टूरिज्म, आर्ट-कल्चर, लेबर, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री , उर्जा, गृह, शहरी विकास, इरीगेशन और जल विभाग थे। 

ये भी पढ़ें : Delhi Chief Minister Manish Sisodia : सिसोदिया की गिरफ्तारी केजरीवाल के लिए जी का जंजाल, करप्शन फ्री इमेज पर लग गया बड़ा दाग

ये भी पढ़ें : Delhi के Deputy CM की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान,आज होगी कोर्ट में पेशी-

ये भी पढ़ें : Gandhi Family : गांधी परिवार का कांग्रेस में दबदबा बरकरार, पहली बार कार्यसमिति में शामिल होंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिया

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, उमेश पाल की पत्नी ने खोले कई राज

Connect with Us on | Facebook