Manish Sisodia News: CCTV कवरेज में होगी पूछताछ

Khari Khari, News Desk : Manish Sisodia News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने कहा - सिसोदिया के अधीनस्थ लोगों ने ऐसे तथ्य उजागर किए जो उनके खिलाफ हैं। जांच के लिए सबसे जरूरी है कि सही जवाब मिलें। सिसोदिया से ऐसी जगह पूछताछ की जाएगी जहां CCTV कवरेज हो और इसकी फुटेज CBI संरक्षित रखेगी।
सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे
सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी। सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए कस्टोडियल इंटोरेगेशन की जरूरत है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सामने आया है कि मनीष सिसोदिया 2 बार पूछताछ में शामिल हुए लेकिन उन्होंने सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए।
थर्ड डिग्री या जबरदस्ती की आशंका पर कोर्ट ने कहा
सिसोदिया के अधीनस्थ लोगों ने ऐसे तथ्य उजागर किए जो उनके खिलाफ हैं। कुछ दस्तावेजी सबूत भी मिले हैं। इन्हें देखते हुए जरूरी है कि इनके सही जवाब मिलें।पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री या जबरदस्ती की आशंका पर कोर्ट ने कहा कि पूछताछ ऐसी जगह होगी जहां CCTV कवरेज हो। जिसकी फुटेज CBI संरक्षित रखेगी। 48 घंटे में 1 बार सिसोदिया का मेडिकल चेकअप किया जायेगा। हर दिन वकीलों से आधे घंटे और पत्नी व रिश्तेदारों से 15 मिनट मिलने की इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2023: सिसोदिया के बाद इस मंत्री को मिल सकती है बजट पेश करने की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : Delhi के Deputy CM की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान,आज होगी कोर्ट में पेशी-
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिया
Connect with Us on | Facebook