Wrestler Protest : बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो एक्ट मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने नाबालिग पहलवान और पिता से 1 अगस्त तक मांगा जवाब, जारी किया नोटिस
Khari Khari News :
Wrestler Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो केस के मामले में नाबालिग पहलवान के बयानों पर दर्ज केस की क्लोजर रिपोर्ट पर मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान द्वारा दायर पॉक्सो मामले में पीड़िता के पिता (शिकायतकर्ता) को कोर्ट ने 1 अगस्त के लिए नोटिस जारी किया हैं। दिल्ली पुलिस ने मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने कैंसिलेशन रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और इसके बाद शिकायतकर्ता नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता से इसपर जवाब मांगा है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस ने 15 जून को पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की। यह मामला एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में 500 से अधिक पन्ने हैं। यौन उत्पीड़न के एक मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया गया था। इससे पहले विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।
दिल्ली पुलिस ने 12 मई को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन अपराध के मामले में महिला पहलवानों द्वारा दिए गए आवेदन पर स्थिति रिपोर्ट दायर की। अदालत को यह भी बताया गया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें : Wrestler Protest : बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र संज्ञान पर कोर्ट आज करेगा फैसला
ये भी पढ़ें : Haryana News : सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया मास्टरप्लान, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैलियां
ये भी पढ़ें : PM Modi : भारतीय सहकारी महासम्मेलन को PM मोदी ने किया संबोधित, बोले- अब कोई बिचौलिया और फर्जी लाभार्थी नहीं
Connect with Us on | Facebook