West Bengal Panchayat Election 2023 : पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती, HC के आदेश पर अब सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
Khari Khari News :
West Bengal Panchayat Election 2023 : पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पंचायत चुनावों से पहले पूरे प्रदेश में हिंसा का मामला कई बार सामने आया है। इसी बीच अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है, जिस पर 20 जून यानि कल सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ में इस मामले को उल्लेख किया। खंडपीठ ने याचिका ग्रहण कर ली है और मंगलवार को सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मामले की सुनवाई होग।
राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा, शपथ पत्र के माध्यम से याचिकाकर्ता को पर्याप्त अवसर प्रदान किए बिना केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए याचिकाकर्ता पर एक निर्देश पारित किया गया था और इस तरह की दिशा उच्च न्यायालय की न्यायिक शक्तियों का एक कदम है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि पंचायत चुनाव के लिए अब सिर्फ सात जिलों के संवेदनशील इलाकों में नहीं, बल्कि पूरे बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार को अगले 48 घंटों के अंदर केंद्रीय बलों के लिए केंद्र के पास आवेदन करने को कहा था।
पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि एक स्वतंत्र संवैधानिक निकाय होने के नाते केवल पश्चिम बंगाल राज्य के भीतर मतदाता सूची की तैयारी और सभी पंचायत चुनावों के संचालन के दिशा और नियंत्रण के संबंध में निर्णय लेने की शक्तियां निहित हैं। इस धारणा के आधार पर कि पश्चिम बंगाल राज्य में संवेदनशील क्षेत्र हैं। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसके बाद 11 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। इस बार ममता की पार्टी टीएमसी के खिलाफ बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रीय दलों ने गठबंधन किया है। बीजेपी का दावा है कि इस बार पंचायत चुनाव में उन्हें बड़ी जीत मिल रही है।
ये भी पढ़ें : Bengaluru Crime News : बेंगलुरु में तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत, नशे में था चालक
ये भी पढ़ें : Maharashtra News : नागपुर में कार में मिली तीन बच्चों की लाश, अचानक से 24 घंटे से थे लापता, जानिए पूरा मामला
Connect with Us on | Facebook