Vande Bharat Stone Pelting : एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास हुआ हमला

 | 
Vande Bharat Stone Pelting
- जनवरी के बाद 7वीं घटना  

Khari Khari News :

Vande Bharat Stone Pelting : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की एक और घटना में दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीती रात 18 जून को एक बार फिर से पत्थर फेंके गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना रविवार कोई को हुई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के ई1 कोच पर पथराव किया गया। 

हालांकि, इस घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। दिल्ली मंडल ने दोषियों को पकड़ने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को लगाया। ट्रेन को पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी, जो देहरादून को नई दिल्ली से जोड़ती है। इससे पहले, मई में, केरल से ऐसी ही घटना की सूचना मिली थी जहां केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इससे पहले, 6 अप्रैल को, विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव की एक ताजा घटना की सूचना मिली थी। फिर जनवरी में विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन में मेंटेनेंस के दौरान पथराव किया गया. विशाखापत्तनम में कांचरापलेम के पास एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें : Maharashtra News : नागपुर में कार में मिली तीन बच्चों की लाश, अचानक से 24 घंटे से थे लापता, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra : जगन्नाथ रथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम, करीब 25 लाख श्रद्धालु के आने की उम्मीद

Connect with Us on | Facebook

National

Politics