Adipurush : विवादों के बीच 'आदिपुरुष' ने फर्स्ट वीकेंड पर 340 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमा रचा इतिहास, मेकर्स का विरोध को देखते हुए डायलॉग बदलने का फैसला
Khari Khari News :
Adipurush : विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को ऑडियंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रभास (Prabhas), कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले वीकेंड में 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। कलेक्शन के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पर ट्रोलिंग कोई खास असर नहीं हुआ है। आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। रामायण के नवीनतम रूपांतरण ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
आदिपुरुष ने रविवार को US बॉक्स ऑफिस पर $2 मिलियन का आंकड़ा पार किया था। बाहुबली 1, बाहुबली 2, साहो और राधे श्याम के बाद US बॉक्स ऑफिस पर 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली यह प्रभास की पांचवीं फिल्म बन गई। फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी बताया था कि फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो दिनों में 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ और दूसरे दिन 100 करोड़ की कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन इस फिल्म ने फिर से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 340 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाकर इतिहास रच दिया है।
इस बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की, इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि विवाद के बाद उन्हें खतरा है। मुंबई में नालासोपारा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम फिल्म का शो रुकवा दिया। उन्होंने थिएटर में पहुंचकर नारेबाजी की और दर्शकों से हॉल के बाहर जाने को कहा। इसके बाद शो रद्द कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की शाम हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली।
कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मैग्नेटो मॉल के अंदर घुस गए। पुलिस की बैरिकेडिंग को भी उन्होंने तोड़ दिया। इसके बाद हॉल के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके हटाया। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन ने डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर के पुतले जलाए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है। विवाद के बाद फिल्म मेकर्स ने विवादित डायलॉग पर बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म के डायलॉग बदलने का फैसला किया है। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्वीट कर सफाई दी कि फिल्म से विवादित डायलॉग इसी हफ्ते हटा लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Maharashtra News : नागपुर में कार में मिली तीन बच्चों की लाश, अचानक से 24 घंटे से थे लापता, जानिए पूरा मामला
Connect with Us on | Facebook