Weather News : UP, बिहार समेत इन 10 राज्यों में लू और गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद, बिहार में होगी बारिश, IMD का अलर्ट किया जारी
Khari Khari News :
Weather News : भीषण गर्मी के चलते उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। यूपी और बिहार में तो मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यूपी में जहां अब तक 103 तो बिहार में 47 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ओडिशा में भी लू से 1 की मौत हुआ है। पूर्वी राज्यों को एक महीने के उच्च तापमान के बाद स्थिर तापमान मिलेगा। जहां पूर्वी UP के कुछ हिस्सों में उच्च तापमान का सामना करना जारी रहेगा, वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले चार दिनों में भारी बारिश होगी।
गुजरात और राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजोय से जहां भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं यूपी-बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। UP-बिहार में पिछले कुछ दिनों में लू और भीषण गर्मी से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, रेगिस्तानी इलाकों सहित तीन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। असम और सिक्किम में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रेगिस्तान में बिपरंजय के चलते कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर को हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां यानी 16 जून से बारिश हो रही है, जिससे लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सिरोही जिले में शुक्रवार से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश और हवा के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए।
उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है। ऐसे में गर्मी से राहत को लेकर बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। बिहार, झारखंड,छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 हफ्ते से ज्यादा दिनों से हीटवेव आ रही है, लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद है। सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया गया कि पश्चिम बंगाल के पास एक बादलों का पैच देखा जा रहा है।
विभाग ने कहा कि अनुमान है कि आज से पश्चिम बंगाल में हीटवेव नहीं रहेगी, आंध्र प्रदेश में भी नहीं रहेगी। बिहार में यही बादलों का पैच आने वाला है। आज (19 जून) बिहार के कुछ इलाकों में भी लू को लेकर रेड अलर्ट है लेकिन कल के बाद से लू खत्म हो जाएगी। बिहार में आज भीषण लू का रेड अलर्ट दिया है लेकिन अनुमान है कि 48 घंटे के बाद इन इलाकों में भी लू नहीं रहेगी, जिससे राहत मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें : Maharashtra News : नागपुर में कार में मिली तीन बच्चों की लाश, अचानक से 24 घंटे से थे लापता, जानिए पूरा मामला
Connect with Us on | Facebook