West Bengal Hooghly Violence : हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में BJP विधायक घायल, इंटरनेट सेवा बंद

Khari Khari News :
West Bengal Hooghly Violence : बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हावड़ा के बाद अब हुगली जिले में रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दो अप्रैल पश्चिम बंगाल के हुगली जिले रिशरा इलाके में रविवार शाम रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद धराये लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, रिशरा थाना क्षेत्र में रामनवमी के दो शोभायात्रा का आयोजन किया गया और दूसरे शोभायात्रा पर जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास शाम करीब सवा छह बजे हमला किया गया। हिंसा में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए।
हिंसा में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी
जिस शोभायात्रा पर हमला हुआ उसमें शामिल भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, कि लोग शांतिपूर्वक महेश के जगन्नाथ मंदिर की ओर जा रहे थे तभी उस पर पथराव किया गया। हिंसा में पुरसुराह के भाजपा विधायक बिमान घोष घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा, जिस शोभायात्रा पर हमला हुआ उसमें मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष और पुरसुराह के विधायक बिमन घोष मौजूद थे। यह पारंपरिक रास्ते से जा रही थी जब एक समूह ने इस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए। हुगली हिंसा में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस रूट मार्च कर रही है, और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत रिशरा वार्ड 1-5 और सेरामपुर के वार्ड 24 में लागू कर दी गई है। रिशरा और सेरामपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें : April Rules Change : कल से हो रहे हैं 13 बड़े अहम बदलाव, इनकम टैक्स से लेकर सोने की बिक्री में नए नियम होंगे लागू
ये भी पढ़ें : MP News : रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, अब तक 19 को निकाला, सात लोगों की मौत
Connect with Us on | Facebook