Ram Navami in Maharashtra : रामनवमी पर महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, गाड़ियों में भी लगाई आग

 | 
Ram Navami in Maharashtra

Ram Navami in Maharashtra : पूरे देश में रामनवमी बड़े ही धूम-धाम से मनाई जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम छत्रपति संभाजीनगर बनने के एक महीने बाद ही वहां पर माहौल तनावपूर्ण होने लगा है। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में राम मंदिर में श्री रामनवमी उत्सव की तैयारी कर रहे हिंदुओं के एक समूह पर कुछ बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के बाद संभाजी नगर में झड़प हो गई।

जानकारी के मुताबिक, लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और राम मंदिर के बाहर कई वाहनों में आग लगा दी। यह झड़प 29 और 30 मार्च की रात को हुई थी। हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत करीब 7 से 8 लोग घायल हो गए। हिंसा आधी रात से पहले शुरू हुई और करीब चार घंटे तक जारी रही। इस दौरान पथराव किया गया और पुलिस व निजी वाहनों में आग लगा दी गयी। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। आग से झुलसे वाहनों को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। इलाके में और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल की पूरी फैमिली हो गई फुर्र, रातों- रात गांव छोड़कर चला गया पूरा परिवार

ये भी पढ़ें : Punjab News : खालिस्तानियों ने CM मान की बेटी को दी धमकी, फोन करके गालियां दी, अमृतपाल के खिलाफ एक्शन से खफा हैं खालिस्तानी

ये भी पढ़ें : Honeypreet-Ram Rahim New Video : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ओर हनीप्रीत का नया वीडियो हुआ वायरल, दोनों ने एक जैसी डिजाइन के ट्रैक सूट पहने

ये भी पढ़ें : Panipat News : क्राइम सीरियल देखकर रची थी साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा 

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा -उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, सरबत खालसा का किया आह्वान

Connect with Us on | Facebook