Corona Case Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 से ज्यादा नए मामले आए सामने, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

 | 
Corona Case Updates

Khari Khari News :

Corona Case Updates : देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,095 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 31 मार्च के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 3,095 नए कोरोनावायरस मामलों में एक दिन की और वृद्धि देखी गई है। मामलों में यह वृद्धि देश में 3,016 मामलों की सूचना के एक दिन बाद आई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.91 प्रतिशत दर्ज की गई है।

वायरस से ठीक हुए लोग

देश में सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 15,208 के सक्रिय मामलों की संख्या के साथ 15,000 के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में, 1,390 लोग वायरस से ठीक हुए हैं और इसके साथ ही कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,41,69,711 हो गई है। देश में रिकवरी रेट 98.78 फीसदी है। यह वृद्धि इस वर्ष 2023 में दर्ज मामलों की सर्वाधिक संख्या भी है।

इस बीच, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और सीएम अरविंद केजरीवाल आज इस मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों को आश्वासन दिया कि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को नई एडवाइजरी जारी कर कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों और अस्पतालों में आने वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में क्लिनिक से घर लौटते समय हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया टारगेट किलिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें : April Rules Change : कल से हो रहे हैं 13 बड़े अहम बदलाव, इनकम टैक्स से लेकर सोने की बिक्री में नए नियम होंगे लागू

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल के लिए 300 डेरे खंगाल रही पुलिस, सांसद सिमरनजीत मान ने सरेंडर करने की बजाय पाकिस्तान जाने को कहा

ये भी पढ़ें : Indore Bawadi Accident : इंदौर मंदिर में बावड़ी गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 35, 20 से ज्यादा लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें : MP News : रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, अब तक 19 को निकाला, सात लोगों की मौत 

ये भी पढ़ें : Ram Navami in Maharashtra : रामनवमी पर महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, गाड़ियों में भी लगाई आग

Connect with Us on | Facebook