MP News : रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, अब तक 19 को निकाला, सात लोगों की मौत

Khari Khari News :
MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत धंस गई है। बावड़ी में 25 से अधिक लोग गिरे हैं। प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। लोगों को निकाला जा रहा है। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, स्नेह नगर के पास पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन हो रहा था। बावड़ी की छत गिरने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए हैं।
बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में श्रद्धालुओं के फंसने की घटना का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। जानकारी के मुताबिक, सूचना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बावड़ी के अंदर कितना पानी है। जानकारी के अनुसार रामनवमी के दिन स्नेह नगर के पास पटेल नगर स्थित मंदिर में हवन हो रहा था। यहां बावड़ी की छत पर लोग बैठे थे। इसी दौरान छत धंस गई।
सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर, इंदौर कमिश्नर को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में है। इंदौर पुलिस के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।श्रद्धालुओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बावड़ी से अब तक कुछ लोगों को निकाला गया है। गौरतलब है कि हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम के साथ ही आसपास के लोगों की भी भीड़ मौके पर जमा हो गई है। प्रशासन की टीम मौके से दूर रहने और बचाव दल और वाहनों को रास्ता देने की अपील कर रही है। इस समस्या से राहत मिल रही है। मंदिर का भवन काफी पुराना था। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कुछ लोग बावड़ी से बाहर आ गये, बाकी फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल की पूरी फैमिली हो गई फुर्र, रातों- रात गांव छोड़कर चला गया पूरा परिवार
ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा -उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, सरबत खालसा का किया आह्वान
Connect with Us on | Facebook