Video Calling on Twitter : Elon Musk का बड़ा ऐलान, X पर जल्द आएगा वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर

Khari Khari News :
Video Calling on Twitter : ट्विटर यानी एक्स (X) यूजर के लिए बड़ी खबर। एक्स के प्रमुख Elon Musk ने आज एक नई सुविधा की घोषणा की हैं। जिस के तहत आप जल्द ही एक्स प्लेटफॉर्म से वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। जी हाँ, जब से Elon Musk ने X (पहले Twitter) की कमान संभाली है, तब से प्लेटफॉर्म में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इलोन मस्क यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए धीरे-धीरे नए-नए फीचर्स को X में जोड़ते जा रहे हैं।
Elon Musk ने X पर पोस्ट करते हुए एक बड़ी जानकारी दी है कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जोड़ने वाली हैं। हालांकि मस्क ने फीचर्स के लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई है। जुलाई में कंपनी के डिजाइनर एंड्रयू कॉनवे ने इस फीचर के बारे में संकेत दिया था। एलन मस्क ने कहा कि ये फीचर आईओएस, एंड्रॉएड, मेकबुक और पीसी में भी काम करेगा।
खास बात है कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन नंबर की भी जरुरत नहीं होगी। एक्स को एलन मस्क ने एक प्रभावी ग्लोबल एड्रेस बुक बताया है। नए एक्स फ़ीचर को पहले भी कई बार कंपनी की तरफ से टीज़ किया जा चुका है और अब यह फ़ीचर आगामी अपडेट में दिखाई देने की उम्मीद है। मस्क की इस घोषणा के बाद चर्चा यह भी होने लगी है कि क्या टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल या वीआई के लिए चुनौती खड़ी होने वाली है।
ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 : चंद्रमा पर गोल-गोल घूम 'खेलकूद' कर रहा है प्रज्ञान रोवर, विक्रम लैंडर ने भेजा बेहद खास वीडियो
Connect with Us on | Facebook