Bollywood News : बॉलीवुड के लिए अगस्त महीना बना ऐतिहासिक ! बॉक्स ऑफिस पर कई टूटे तो कई बने नए रिकॉर्ड, 1 महीने में इन 7 फिल्मों ने की 1926 करोड़ रुपए की कुल कमाई, देखे लिस्ट

 | 
Bollywood News

Khari Khari News : 

Bollywood News : साल 2023 के 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अगस्त का महीना कमाई में जबरदस्त रहा हैं। इस  महीने में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। साल 2023 में अभी तक दर्जनों फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन सिर्फ कुछ मूवीज़ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाई हैं। कुछ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर पाई हैं। 7 फिल्मों ने दुनियाभर से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। एक के बाद एक फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही है। गदर 2 और ओएमजी 2 के बाद अब ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। महीने में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। इस महीने 7 फिल्मों ने दुनियाभर से 1926 करोड़ रुपए कमाए।। ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, पिछले 5 सालों में 2019 को छोड़कर किसी भी साल अगस्त महीने में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की ऐसी बरसात नहीं हुई। कमाई के मामले में 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की जेलर सबसे आगे रही। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 723 करोड़ की कमाई की। दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर-2 रही, जिसने 611 करोड़ बटोरे। अगस्त 2023 पहला ऐसा महीना है, जिसमें एक साथ इतनी फिल्मों ने बंपर कमाई की है। 2023 के गुजरे 8 महीनों में अगस्त में ही सबसे ज्यादा कमाई हुई है। इससे पहले जनवरी में शाहरुख खान स्टारर पठान ने जबरदस्त कमाई की थी। 

अगस्त में जेलर, OMG-2, ड्रीमगर्ल समेत करीब 8 फिल्में रिलीज हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर जुलाई में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भी अच्छी कमाई की है। गदर 2 और OMG-2 के साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ, लेकिन इससे किसी फिल्म की कमाई पर बुरा असर नहीं पड़ा।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी। शुरुआती 4 दिनों में फिल्म ने 54 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ने सिर्फ अगस्त में ही 124 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन 178 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा साल 2023 में जनवरी भी फिल्म पठान के लिए फायदेमंद साबित हुई और मार्च में तू झूठी मैं मक्कार, भीड़, भोला, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई की।

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट 28 जुलाई कलेक्शन 124 करोड़ और ग्लोबल कलेक्शन 340 करोड़, फिल्म 'जेलर' (तमिल) की रिलीज डेट 10 अगस्त कलेक्शन 350 करोड़ और ग्लोबल कलेक्शन 723 करोड़, फिम 'गदर 2' की रिलीज डेट 11 अगस्त कलेक्शन 465 करोड़ और ग्लोबल कलेक्शन 611 करोड़, फिम 'OMG-2' की रिलीज डेट 11 अगस्त कलेक्शन 137 करोड़ और ग्लोबल कलेक्शन 200 करोड़, फिल्म 'घूमर' की रिलीज डेट 18 अगस्त कलेक्शन 4.03 करोड़, फिल्म 'अकेली' की रिलीज डेट 25 अगस्त कलेक्शन 90 लाख, फिल्म 'ड्रीमगर्ल 2' कलेक्शन 40 करोड़ ग्लोबल कलेक्शन 52 करोड़

अगस्त कुल बॉक्स कलेक्शन : 1120 करोड़

ग्लोबल कलेक्शन : 1926 करोड़

ये भी पढ़ें : INDIA Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक आज, 28 दलों के दिग्गज नेता होंगे शामिल, जानें बैठक के एजेंडे में शामिल हैं ये मुद्दे

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप के पहले मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूर्नामेंट में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने बाबर आजम, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

Connect with Us on | Facebook