South Africa : दक्षिण अफ्रीका की 5 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अब तक 73 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, 52 लोग घायल

 | 
South Africa
- मौतों का आंकड़ा और बढ़ने का डर 

Khari Khari News :

South Africa : साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहानसबर्ग में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां के शहरी इलाके में स्थित एक 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने के कारण इस घटना में अब तक बच्चों सहित 73 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य 52 लोग घायल हैं। कुछ लोग धुएं में सांस लेने के कारण पीड़ित थे और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। इससे मौतों का आंकड़ा और बढ़ने का डर है।

South Africa

जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 5 बजे लगी। बताया जा रहा हैं कि यह हादसा उस समय हुआ जब ज़्यादातर लोग सो रहे थे। इस वजह से उन्हें शुरू में आग लगने के बारे में पता ही नहीं चल पाया। और जब तक उन्हें पता चला तब तक आग बिल्डिंग में फ़ैल चुकी थी। बिल्डिंग में लगी भीषण आग की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट से दमकल मौके पर पहुंच गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आख़िरकार आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे की वजह से बिल्डिंग को तो नुकसान पहुंचा ही, साथ ही कई लोगों ने अपनी ज़िंदगी भी गंवा दी। जानकारी के अनुसार इस भीषण आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। 

South Africa  ​​​​​​​

बताया जा रहा हैं कि, आग की लपटों से मरने वालों में कम से कम सात बच्चे शामिल थे, सबसे कम उम्र की पीड़िता दो साल से भी कम उम्र की बच्ची थी। कुछ को पहचान लिया गया हैं पर कुछ लोगो की जलकर पहचान भी खो गई हैं। घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और साथ ही सर्च और रिकवरी अभियान जारी है। सुरक्षाकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। सभी लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि आग को काफी हद तक बुझा दिया गया है। आग के असर से इमारत काली पड़ गई है और इससे अभी भी धुआं निकल रहा है। बताया जा रहा हैं की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, इसमें करीब 200 बेघर लोग बिना इजाजत के रह रहे थे।

ये भी पढ़ें : Indian Railway Recruitment 2023 : इंडियन रेलवे में इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जल्द करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन जानें पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Bollywood News : बॉलीवुड के लिए अगस्त महीना बना ऐतिहासिक ! बॉक्स ऑफिस पर कई टूटे तो कई बने नए रिकॉर्ड, 1 महीने में इन 7 फिल्मों ने की 1926 करोड़ रुपए की कुल कमाई, देखे लिस्ट

ये भी पढ़ें : INDIA Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक आज, 28 दलों के दिग्गज नेता होंगे शामिल, जानें बैठक के एजेंडे में शामिल हैं ये मुद्दे

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप के पहले मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूर्नामेंट में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने बाबर आजम, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

Connect with Us on | Facebook