Tesla Plant In India : भारत में टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक कार को 20 लाख रुपये की कीमत पर कर सकती है लॉन्च ! Elon Musk कर रहे प्लांट लगाने की तैयारी

Khari Khari News :
Tesla Plant In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ हुई मुलाकात के बाद चर्चा में तेजी आई है। लंबे समय से टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को इंडिया में लॉन्च करने को लेकर चर्चा चलती आई है। पिछले कुछ समय से टेस्ला के प्रतिनिधि भी भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर देश में कंपनी का प्लांट लगाने और गाड़ियों के इंपोर्ट को लेकर चर्चा कर चुके हैं। टेस्ला ने भारत में अपनी यूनिट डालने के प्रोसेस में तेजी लानी शुरू कर दी है। सरकार के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है। Elon Musk की टेस्ला ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। देश में कितने रुपये की गाड़ी होगी। वो तमाम बातें जो सरकार और आम लोगों से जुड़ी हुई हैं टेस्ला के प्लान में मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, टेस्ला भारत सरकार के अधिकारियों के साथ भारत में अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला की संभावित स्थापना पर एक्टिव रूप से चर्चा कर रही है। इन वार्ताओं में प्रोत्साहन और कर लाभ की मांग भी शामिल है, जो भारतीय बाजार में अमेरिकी-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता की नए सिरे से रुचि का संकेत है। सूत्रों के मुताबिक, 5 लाख गाड़ियों की सालाना क्षमता और 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर चर्चा हुई है।
देश के भीतर मौजूदा ऑटो घटकों की आपूर्ति श्रृंखला का मूल्यांकन करने के सरकार के अनुरोध के बावजूद, टेस्ला भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए उत्सुक है। बैठकों के दौरान, अमेरिका में टेस्ला और भारत में टेस्ला दोनों के प्रतिनिधियों ने कंपनी और उसके भागीदारों के लिए प्रोत्साहन ढांचे के बारे में पूछताछ की। सरकार के साथ बातचीत के अलावा, टेस्ला भारत में उद्योग के अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही है।
सरकार के सूत्रो के अनुसार, टेस्ला सरकार के पास एक बेहतर योजना के साथ आई है और हमें विश्वास है कि इस बार परिणाम सकारात्मक आएंगे। इसके पीछे बड़ा कारण स्थानीय विनिर्माण और एक्सपोर्ट का शामिल होना है। कंपनी के साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की बातचीत चल रही है और सरकार को उम्मीद है कि एक अच्छा सौदा यहां पर हो सकता हैं। हालांकि इस पूरी बातचीत और टेस्ला के इंडिया आने के संबंध में अभी तक न तो सरकार की तरफ से और न ही कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।
Connect with Us on | Facebook