India vs West Indies 1st Test : अश्विन ने रचा इतिहास, 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार झटके 5 विकेट

 | 
India vs West Indies 1st Test

Khari Khari News :

India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला। भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की। टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अश्विन 700 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन कहर बरपाया और कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना पांचवां 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

मैच की शुरुआत करते हुए मेजबान टीम पहले दिन के तीसरे सत्र में 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अधिकांश कार्यवाही में स्पिनरों का दबदबा रहा और अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल 8 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज को पूरे दिन संघर्ष करना पड़ा और पहले दो सत्र में उसने चार-चार विकेट गंवाए। वे पहले दिन के अंतिम सत्र में गेंद से वापसी करना चाहेंगे।

जानकारी के अनुसार, अश्विन उस सूची में शामिल हो गए जिसमें स्पिनरों का दबदबा है। भारत के पूर्व मुख्य कोच, अनिल कुंबले, चार्ट में टॉप पर हैं और 956 अंतर्राष्ट्रीय विकेटों के साथ देश के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट लेने के रिकॉर्ड के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास उनसे आगे निकलने का मौका होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल के अनुसार, अश्विन का पांच विकेट का कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका तीसरा टेस्ट पांच विकेट भी था।

अल्जारी जोसेफ अश्विन के 700वें विकेट बने क्योंकि अधीर बल्लेबाज ने बाउंड्री पार करने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री क्लियर करने की उत्सुकता में वह कैरम बॉल को पढ़ने में असफल रहे। उनके शॉट से केवल मोटी बढ़त मिली जिसे जयदेव उनदाकट ने आराम से ले लिया। जोसेफ 4(11) के स्कोर पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें : Haryana News : सोनीपत में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज ! किसानों के के साथ धान रोपाई करते दिखे राहुल गांधी, खेतों में चलाया ट्रैक्टर, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें : PM Modi : तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी, प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा, तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं

Connect with Us on | Facebook

National

Politics