Stampede In Yemen : यमन की राजधानी सना में बड़ा हादसा, जकात लेने में मची भगदड़, कम से कम 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

 | 
Stampede In Yemen

Khari Khari News :

Stampede In Yemen : यमन की राजधानी सना में गुरुवार को एक चैरिटी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 85 लोग मारे गए, जबकि 322 से अधिक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक हूती सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सना के बाब अल-यमन जिले में भगदड़ के बाद कम से कम 85 लोग मारे गए और 322 से अधिक घायल हो गए। इसे दशक के सबसे घातक भगदड़ में से एक माना जा रहा है। घायलों में 13 की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त कितने लोग मौजूद थे। जिस जगह आर्थिक सहायता दी जा रही थी वह छोटी सी सड़क थी। करीब 2 किमी तक लंबी लाइन थी। जगह-जगह आर्थिक सहायता दी जा रही थी, इसलिए लोग पहले पहुंचने की जल्दी में थे। 

अरब प्रायद्वीप के सबसे गरीब देश पर हमला करने की नवीनतम त्रासदी ईद-उल-फितर के मुस्लिम अवकाश से कुछ दिन पहले आई, जो रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। जानकारी के अनुसार, सैकड़ों लोगों ने दान प्राप्त करने के लिए एक स्कूल में भीड़ लगाई थी, जिसकी राशि 5,000 येमेनी रियाल (13 अमरीकी डालर) थी। हूती सेना के लोगों ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया। इसी ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और एक दूसरे को कुचलते चले गए।

आंतरिक मंत्रालय ने में कहा कि मृतकों और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है और वितरण के लिए जिम्मेदार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। समूह के आंतरिक मंत्रालय ने दावा किया कि आपदा स्थानीय व्यापारियों द्वारा नकदी के वितरण के दौरान संगठन या मंत्रालय के सहयोग के बिना भगदड़ के कारण हुई थी। जानकारी के अनुसार, पैसे के अनियंत्रित वितरण के लिए जिम्मेदार दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है और घटना की जांच कर रहे हैं।

बड़े परिसर में जमीन पर पड़े शव और लोग उनके चारों ओर चिल्ला रहे हैं। मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक, ईद अल-फितर के रूप में कई यमनियों, संघर्षों के वर्षों से गरीब, बुनियादी जरूरतों के लिए धर्मार्थ केंद्र में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Corona Cases Updates : कोरोना के नए मामलों में 38% की बढ़ोतरी, भारत में बीते 24 घंटे में 10,542 नए मामले आए सामने

ये भी पढ़ें : Today Weather Update : देश के इन राज्यों में भीषण लू का कहर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में राहत की संभावना

ये भी पढ़ें : Itlay News : इटली के समुद्र में वाटरप्रूफ पैकट्स में सील तैरती मिली 2 टन कोकीन

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल के साथियों के परिजनों का आसाम जाने से इंकार, फसलों की कटाई का समय होने को बताया वजह

ये भी पढ़ें : Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नाटक में सियासी दांवपेच, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के सवाल पर केंद्रीय विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें : Hospital Fire In China : चीन में अस्पताल में लगी भीषण आग, 29 लोगो की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग, कई घायल

ये भी पढ़ें : MI vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, कैमरून ग्रीन ने किया शानदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Same Sex Marriage : समलैंगिक मैरिज पर अभी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर आज फिर सुनवाई

ये भी पढ़ें : Atique Ahmed Case : अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारों की CJM कोर्ट में पेशी आज, प्रयागराज लेकर पहुंची पुलिस

Connect with Us on | Facebook

 

 

National

Politics