Corona Cases Updates : कोरोना के नए मामलों में 38% की बढ़ोतरी, भारत में बीते 24 घंटे में 10,542 नए मामले आए सामने
Khari Khari News :
Corona Cases Updates : भारत में COVID-19 के मामलों में 4 दिन की गिरावट के बाद आज फिर से वृद्धि देखने को मिली है, जिस के अब देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कल जहां सात हजार से ज्यादा नए मामले मिले थे, वहीं आज यह बढ़कर 10 हजार 542 मामले हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज देश में कोरोना के 63 हजार 562 एक्टिव मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 4.48 करोड़ हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 190 हो गई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुई हैं। भारत में दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.1 प्रतिशत है। देश में 63,562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। जबकि Covid-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक 220,66,27,758 लोगो को कोरोना डोज लग चुकी है।
ये भी पढ़ें : Itlay News : इटली के समुद्र में वाटरप्रूफ पैकट्स में सील तैरती मिली 2 टन कोकीन
ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल के साथियों के परिजनों का आसाम जाने से इंकार, फसलों की कटाई का समय होने को बताया वजह
ये भी पढ़ें : MI vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, कैमरून ग्रीन ने किया शानदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Atique Ahmed Case : अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारों की CJM कोर्ट में पेशी आज, प्रयागराज लेकर पहुंची पुलिस
Connect with Us on | Facebook