Punjab News : फर्जी ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा ने पंजाब के 700 स्टूडेंट्स से की ठगी, जाली दस्तावेजों पर विदेश भेजा, कनाडा में गिरफ्तार

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : पंजाब से एक बार फिर धोखेबाज ट्रैवल एजेंट का मामला सामने आया हैं, कनाडा में फर्जी दस्तावेजों पर स्टडी वीजा भेजने वाले एक फर्जी ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैवल एजेंट ब्रिजेश मिश्रा को कनाडा से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, फर्जी दस्तावेजों पर कई भारतीय छात्रों को कनाडा भेजने वाले ट्रैवल एजेंट ब्रजेश मिश्रा को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कनाडा में प्रवेश करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था। उन पर कनाडा में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भारतीय छात्रों को फर्जी एक्सेप्टेंस लेटर जारी करने में शामिल होने का आरोप है। इसके साथी राहुल भार्गव को पहले ही 28 मार्च को जालंधर से गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह मामला तब सामने आया जब कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने लगभग 700 भारतीय छात्रों को एक्सीले पत्र जारी किया, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने पाया कि कनाडाई विश्वविद्यालयों में प्रवेश पत्र फर्जी थे। सभी भारतीय छात्र 3 साल पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए थे। जब उन्होंने स्थायी निवास के लिए आवेदन किया तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। जांच में पता चला कि संस्थानों द्वारा दिए गए शुरुआती ऑफर लेटर फर्जी थे। इसके बाद जालंधर के ट्रैवल एजेंट ब्रिजेश मिश्रा का नाम सामने आया।

दूसरी ओर, कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस मामले में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए, जो पूरे मामले की जांच करेगी। साथ ही पंजाब सरकार को इस मामले में वकीलों का एक पैनल बनाना चाहिए। उनकी कानूनी मदद करें ताकि उन्हें फायदा हो सके। पंजाब सरकार को ब्रजेश मिश्रा समेत पांच एजेंटों पर कार्रवाई करनी चाहिए। छात्रों ने सरकार से कनाडा में फंसे छात्रों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अभी तक मामला सुलझ नहीं सका है। मामले में आगे कि जाँच जारी हैं।

ये भी पढ़ें :  Wrestlers Protest : WFI से विवाद के बीच अब पहलवानों में आपसी वार, पहलवानों को ट्रायल में छूट पर भड़के योगेश्वर दत्त, विनेश फोगाट से छिड़ी जुबानी जंग

ये भी पढ़ें : PM Modi Egpyt Visit : पीएम मोदी का दो दिवसीय मिस्र दौरा आज से शुरू, अमेरिकी राजकीय यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मिस्र के लिए हुए रवाना

ये भी पढ़ें : Haryana Monsoon Update : हरियाणा में मानसून का इंतजार हुआ खत्‍म ! 30 जून या 1 जुलाई को देगा दस्तक, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें : Haryana News : जेजेपी से गठबंधन क्यों तोड़ना चाहती है बीजेपी...! मोदी मैजिक के कारण जेजेपी से गठबंधन नहीं लग रहा जरूरी

ये भी पढ़ें : Earthquake : एक बार फिर कांपी हरियाणा की धरती, एक महीने में चौथी बार आया भूकंप, पंजाब, चंडीगढ़ समेत दिल्ली में भूकंप के तेज़ झटके, रोहतक बना केंद्र 

ये भी पढ़ें : Gujarat News : गुजरात के जामनगर में 3 मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, एक गर्भवती महिला समेत 3 की मौत, 5 लोग घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics