Punjab News : अमृतपाल से राज उगलवाने का काम शुरू, NSA ने खालिस्तानी गतिविधियों और फंडिंग को लेकर 2 घंटे की पूछताछ

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : अमृतपाल इस वक्त असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह से पूछताछ का क्रम शुरू हो गया है। अमृतपाल सिंह से असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के अधिकारियों ने पूछताछ की। मोगा के रोड गांव से पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद से अमृतपाल 23 अप्रैल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक NSA के अधिकारी डिब्रूगढ़ पहुंचे और अमृतपाल से 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस बीच, डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के अन्य 9 सहयोगियों से भी NSA अधिकारियों ने पूछताछ की।

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अमृतपाल से अलग से पूछताछ की गई। बाद में उनके सहयोगियों से पूछताछ की गई। पिछले हफ्ते अमृतपाल सिंह के माता-पिता-तरसेन सिंह और बलविंदर कौर-ने उनसे जेल में मुलाकात की थी। इससे पहले 4 मई को अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ने भी उनसे जेल में मुलाकात की थी। किरणदीप कौर के साथ एक अन्य कैदी और अमृतपाल के सहयोगी दलजीत सिंह कलसी के परिवार के सदस्य भी थे। अमृतपाल के करीबी पापलप्रीत और चाचा हरजीत सिंह सहित 9 अन्य सहयोगी मार्च से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi News : तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे AAP नेता सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती, हफ्ते में तीसरी बार बिगड़ी तबियत

ये भी पढ़ें : PM Modi : उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत, देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 7वीं की छात्रा से 5 नाबालिग छात्रों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार, आरोपी छात्रा की ही क्लास में पढ़ते थे साथ, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : IPl 2023 LSG Vs MI Eliminator : बड़े मुकाबले में फिर बिखर गई लखनऊ, मुंबई से हारकर लगातार दूसरे साल प्ले ऑफ से हुई बाहर

Connect with Us on | Facebook