Chandigarh Crime News : 7वीं की छात्रा से 5 नाबालिग छात्रों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार, आरोपी छात्रा की ही क्लास में पढ़ते थे साथ, जानिए पूरा मामला

 | 
Chandigarh Crime News

Khari Khari News :

Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल की 11 साल की 7वीं की छात्रा के साथ उसके ही स्कूल में पढ़ने वाले 4 छात्रों और एक बाहरी स्टूडेंट ने गैंगरेप किया। एक ही स्कूल के सभी नाबालिग पांच आरोपियों को यूटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले आरोपी करीब एक साल से लड़की का शोषण कर रहे थे। आरोपियों में सातवीं कक्षा का छात्र, पीड़िता का सहपाठी भी अपराध में शामिल था। जेकरि के मुताबिक, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन सहित सभी पांच संदिग्ध एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

स्कूल की छुट्‌टी के बाद आरोपियों ने रोका बच्ची को 

अपराध शाम के समय उनके इलाके के पास के एक पार्क में हुआ। पीड़िता, जिसे आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, बात के लिए चुप रहना चुना। जानकारी के मुताबिक वारदात करीब 10 दिन पहले की है। जिसके बाद से लड़की गहरे तनाव में थी। स्कूल की छुट्‌टी के बाद बच्ची को पांचों आरोपियों ने रोक लिया और स्कूल के बाहरी तरफ दीवार के पास झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। बच्ची इतनी सहम गई थी कि घर जाकर वह किसी को कुछ नहीं कह पाई। घर में भी बच्ची गुमसुम रहने लगी तो परिवार को शक हुआ। मां के पूछने पर उसने सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। स्कूल के प्रिंसिपल ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किय।

स्टूडेंट्स बच्ची को करते थे ब्लैकमेल

बच्ची ने पूरी बात बताई की स्टूडेंट्स उसे ब्लैकमेल करते थे। जब वह छठी क्लास में पढ़ती थी तो गैंगरेप में आरोपी क्लासमेट के कहने पर उसने एक दुकान के गल्ले से कुछ रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी उसे बात नहीं मानने पर डराने धमकाने लगा। यहीं से उसने बच्ची का शोषण करना शुरू कर दिया गया। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने उस स्कूल के चारों आरोपी स्टूडेंट्स व उनके बाहरी नाबालिग साथी के खिलाफ गैंगरेप, केस दर्ज लिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें : IPl 2023 LSG Vs MI Eliminator : बड़े मुकाबले में फिर बिखर गई लखनऊ, मुंबई से हारकर लगातार दूसरे साल प्ले ऑफ से हुई बाहर

Connect with Us on | Facebook