Delhi News : तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे AAP नेता सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती, हफ्ते में तीसरी बार बिगड़ी तबियत

 | 
Delhi News

Khari Khari News :

Delhi News : दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलने और गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार सुबह बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गए और वहीं बेहोश हो गए। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें भी आईं जिसके बाद जेल प्रशासन की टीम चेकअप के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल लेकर आई। एक हफ्ते में ये तीसरी बार था जब जैन को चेकअप के लिए दिल्ली पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। 

जेल अधिकारियों ने कहा कि, आज सुबह लगभग 6 बजे, अंडर ट्रायल कैदी डॉ सतेंद्र जैन सेंट्रल जे बाथरूम में गिर गए, जहाँ उन्हें सामान्य निगरानी में रखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टरों ने जैन की जांच की और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य पाए गए। उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया क्योंकि उन्होंने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की थी।

Delhi News

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत के बाद सोमवार को आप के पूर्व मंत्री जैन को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। आप ने दावा किया है कि जैन तेज कमर दर्द से पीड़ित हैं, जिसके कारण डिस्क स्लिप होने के कारण वर्टिगो और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है। दर्द उसके निचले अंगों में फैलता है, जिससे उसे लगातार झुनझुनी और चलने-फिरने में दिक्कत महसूस होती है।

सुप्रीम कोर्ट में वकील ने दी थी सेहत की जानकारी सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।

इस महीने की शुरुआत में, 15 मई को, जैन ने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने कथित मामले में अपनी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। जैन को 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में इस मामले में न्यायिक हिरासत में है।

ये भी पढ़ें : PM Modi : उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत, देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 7वीं की छात्रा से 5 नाबालिग छात्रों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार, आरोपी छात्रा की ही क्लास में पढ़ते थे साथ, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : IPl 2023 LSG Vs MI Eliminator : बड़े मुकाबले में फिर बिखर गई लखनऊ, मुंबई से हारकर लगातार दूसरे साल प्ले ऑफ से हुई बाहर

Connect with Us on | Facebook