Odisha Train Accident : बालासोर रेल हादसे में मारे गए 52 लोगों की अब तक नहीं हुई पहचान, एक महीने बाद शव लावारिस, DNA रिपोर्ट से 29 लोगों की पहचान

 | 
Odisha Train Accident

Khari Khari News :

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को एक भीषण ट्रेन हादसे में जान गवाने वालों में से 50 से अधिक शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। यह शव भुवनेश्वर की एम्स में रखे गए हैं। इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम ने दो पीड़ितों के अवशेषों का यहां सत्य नगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम ने दो पीड़ितों के अवशेषों का यहां सत्य नगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

बताया जा रहा हैं की एम्स में, भुवनेश्वर में हादसे में मारे गए 81 लोगों के शव रखे गए थे जिनमें से 29 शवों की पहचान DNA जांच के जरिये की गई। पहचाने गए 29 शवों में से 22 का रविवार को दाह संस्कार कर दिया गया। जिस के बाद मौजूदा समय में ट्रेन हादसे में मारे गए 52 पीड़ितों के शव एम्स, भुवनेश्वर में रखे गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों के शवों का दाह संस्कार किया गया है उनकी पहचान झारखंड निवासी दिनेश यादव (31) और बिहार निवासी सुरेश राय (23) के तौर पर की गई है। 2 जून को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी जबकि 6 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। इसमें चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं। मामले की जांच CBI कर रही है।

हादसे की जांच CBI कर रही है। एक जांच रेलवे बोर्ड की ओर से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने भी की है। सोमवार को CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी। रिपोर्ट के मुताबिक, लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमेटेड सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई। जो हादसे का कारण बना।

ये भी पढ़ें : Crime News : गरीबी, दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश मां ने नवजात का कर दिया सौदा, चंद रुपयों के लिए बाजार जाकर बेच दी 8 महीने की बच्ची, मां सहित 4 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : NCP Meeting In Delhi : शरद पवार मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे, कार्यालय से हटाए गए पोस्टर, लगे नए पोस्टर के साथ अजित पवार पर 'गद्दार' का कसा तंज

ये भी पढ़ें : MP News : पेशाब कांड के पीड़ित का CM आवास में हुआ बड़ा सम्मान, पीड़ित आदिवासी के मुख्यमंत्री शिवराज ने धोए पैर, आरती की और मांगी माफी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : DPDP Bill 2023 : पर्सनल डाटा प्रोटक्शन बिल को कैबिनेट की मंजूरी, मानसून सत्र में संसद में होगा पेश

ये भी पढ़ें : SDM Jyoti Maurya Case : SDM ज्योति मौर्य केस से मचा हड़कंप, झूठ की बुनियाद पर आलोक ने की थी ज्योति से शादी, SDM के पिता ने लगाए आरोप, जानिए क्या हैं पूरी कहानी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics