Crime News : गरीबी, दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश मां ने नवजात का कर दिया सौदा, चंद रुपयों के लिए बाजार जाकर बेच दी 8 महीने की बच्ची, मां सहित 4 गिरफ्तार

 | 
Crime News
- पति ने दर्ज कराई शिकायत तो खुला पूरा मामला

Khari Khari News :

Crime News : ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक मां को लाचारी और गरीबी ने इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपनी ही बेटी का सौदा कर दिया। गरीबी से जूझ रही एक आदिवासी महिला, जिसकी पहचान करामी मुर्मू के रूप में हुई है, दूसरी लड़की होने से असंतुष्ट होकर अपनी 8 महीने की बेटी को मात्र 800 रुपये में बेच दिया। जानकारी के अनुसार, घटना मयूरभंज जिले के खूंटा में हुई। एक गरीब परिवार की महिला अपनी तंगाली से काफी परेशान थी। उसका पति काम के सिलसिले में तमिलनाडु गया था वह इस घटना से अनजान थे। 

दूसरी बेटी के जन्म से परेशान करामी ने अपने पड़ोसी माही मुर्मू से बच्चे के पालन-पोषण को लेकर चिंता व्यक्त की। मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हुए, माही ने एक सौदा किया और शिशु के लिए एक खरीदार की व्यवस्था की। एक बार समझौता फाइनल हो जाने के बाद करामी ने अपनी 8 महीने की बेटी को बिप्रचरणपुर गांव के फूलमणि और अखिल मरांडी नाम के एक जोड़े को 800 रुपये की मामूली रकम पर बेच दिया। बच्ची के पिता मुसु मुर्मू के तमिलनाडु से लौटने पर उन्होंने अपनी दूसरी बेटी के बारे में पूछताछ की। करामी ने झूठा दावा किया कि बच्चा मर गया है, जबकि पड़ोसियों ने उसे बिक्री के बारे में सूचित किया था। स्थिति से परेशान मुसु ने खूंटा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने छानबीन करके बच्ची को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मयूरभंज पुलिस ने खुलासा किया कि करामी बच्चे के साथ बाजार गया था लेकिन अकेले लौट आया। जब ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की तो उसने झूठा कहा कि नवजात की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है और उसे चाइल्ड केयर में रख दिया है।  मां सहित अपराध में शामिल व्यक्तियों पर मानव तस्करी के लिए आईपीसी की धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : NCP Meeting In Delhi : शरद पवार मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे, कार्यालय से हटाए गए पोस्टर, लगे नए पोस्टर के साथ अजित पवार पर 'गद्दार' का कसा तंज

ये भी पढ़ें : MP News : पेशाब कांड के पीड़ित का CM आवास में हुआ बड़ा सम्मान, पीड़ित आदिवासी के मुख्यमंत्री शिवराज ने धोए पैर, आरती की और मांगी माफी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : DPDP Bill 2023 : पर्सनल डाटा प्रोटक्शन बिल को कैबिनेट की मंजूरी, मानसून सत्र में संसद में होगा पेश

ये भी पढ़ें : SDM Jyoti Maurya Case : SDM ज्योति मौर्य केस से मचा हड़कंप, झूठ की बुनियाद पर आलोक ने की थी ज्योति से शादी, SDM के पिता ने लगाए आरोप, जानिए क्या हैं पूरी कहानी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics