Honeypreet-Ram Rahim New Video : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ओर हनीप्रीत का नया वीडियो हुआ वायरल, दोनों ने एक जैसी डिजाइन के ट्रैक सूट पहने

 | 
Honeypreet-Ram Rahim New Video

Honeypreet-Ram Rahim New Video : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल कल खत्म हो गई। इसके बाद अब हनीप्रीत के साथ राम रहीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। पैरोल के समय यह रील यूपी के बरनावा आश्रम की है। यह रील हनीप्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयरकी है। इस रील में हनीप्रीत और राम रहीम दोनों मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दोनों ने अपने फेवरेट कलर और एक जैसी डिजाइन के ट्रैक सूट पहने हैं। इस रील में "बापू नाला खड़ा रहा मेरा, ते दुनिया जीत लवंगा" गाना लगा हुआ है।

इसके साथ ही हनीप्रीत ने लिखा है कि जब तक मेरे गुरु पिता मेरे साथ हैं, मैं जीवन में आने वाली हर चुनौती पर विजय पा लूंगी। राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटी और मुख्य शिष्या हनीप्रीत रूहिदी का नाम भी रखा। हनीप्रीत को अब डेरे में रूहीदी के नाम से जाना जाता है। हालांकि हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका है, लेकिन डेरा प्रमुख ने उसका नाम हनीप्रीत रखा। सोशल मीडिया पर 10 लाख फॉलोअर्स होने पर हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ केक भी काटा।

ये भी पढ़ें : Panipat News : क्राइम सीरियल देखकर रची थी साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा 

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा -उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, सरबत खालसा का किया आह्वान

Connect with Us on | Facebook