Manipur Violence : राज्य सरकार ने पलटा फैसला, 21 जून से खुलने वाले स्कूल अब 1 जुलाई से खुलेंगे, राज्य में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद

 | 
Manipur Violence

Khari Khari News :

Manipur Violence : मणिपुर हिंसा में बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मणिपुर अभी भी आगजनी जैसी घटनाओं को देख रहा है, आज 21 जून से खुलने वाले स्कूल अब स्थिति सुधरने और 1 जुलाई से खोले जाएगे। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने हिंसा के बीच इंटरनेट सेवा को 25 जून तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में जारी अशांति को देखते हुए डेटा सेवाओं पर पांच दिनी के लिए और बैन लगा दिया गया है।

अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में मेइती को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (ATSU) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क गई। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि, राज्य में इंटरनेट सेवाओं को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाएगा, यानी 25 जून को दोपहर 3 बजे तक। 

जानकारी के मुताबिक, इस जातीय हिंसा की आग में 110 से ज्यादा लोग जलकर जान गंवा चुके है। अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला। जिसमें हिंसक झड़प हुई। इस हिंसा में 110 से ज्यादा की मौत हुई, जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए।

ये भी पढ़ें : Weather Update : देश के कई राज्य में हीटवेव का कहर, अगले 15 दिन में इन 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

ये भी पढ़ें : Haryana News : सुनीता दुग्गल ने शराब को लेकर पूर्व सांसद पर कसा तंज, कहा- मैं दारू पीकर नहीं सोऊंगी

ये भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने की ‘मंगल आरती’

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर के CM ने लोगों को दी चेतावनी, कहा - 'हिंसा बंद करें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें'

Connect with Us on | Facebook

National

Politics