Haryana News : सुनीता दुग्गल ने शराब को लेकर पूर्व सांसद पर कसा तंज, कहा- मैं दारू पीकर नहीं सोऊंगी

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के सिरसा में 18 जून को हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ऑन लाइन हुई। उन्होंने रैली में शामिल होने को लेकर कार्यकत्ताओं का धन्यवाद किया। इस के साथ ही, सिरसा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान बीजेपी सांसद के आनलाइन जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरसा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के शराब पीकर सोने के किस्से का जिक्र किया है। इस पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिला होने के नाते आप लोगों को इस बात की तसल्ली तो अवश्य होगी कि हमारी सांसद शराब पीकर नहीं सोएगी। यह मामला पिछले लोकसभा चुनावों में भी खूब सुर्खियों में रहा था। 

देखिए वीडियो 

इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि पूर्व सांसद तो रात को शराब पीकर सो जाते थे। तब सांसद ने कहा कि एक महिला होने के नाते आपको इस बात का फायदा मिल रहा है कि सुनीता बहन दारू पीकर नहीं सोएगी। बीजेपी सांसद ने पूर्व सांसद को लेकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि आप जिस पोजीशन पर है, जिस जनता ने आप पर भरोसा दिखाया है, उनके भरोसे को कायम रखना चाहिए। यह मैं केवल एक सांसद होने के नाते नहीं कह रही हूं। 

जानकारी के मुताबिक, सुनीता दुग्गल ने कहा कि विधायक, जिला परिषद चेयरमैन और सरपंचों को यह सोचना चाहिए कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें कुर्सी पर बैठाया है, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। उनके साथ न्याय करना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य बनता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती बल्कि यह केवल आपकी मेहनत और परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। एक जबरदस्त प्रतियोगिता की भावना बाकी विपक्षी विधायकों के बीच आ गई है कि अगर तुम लोग इनके बराबर काम नहीं करोगे तभी जनता देखेगी।

ये भी पढ़ें :  Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने की ‘मंगल आरती’

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर के CM ने लोगों को दी चेतावनी, कहा - 'हिंसा बंद करें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें'

Connect with Us on | Facebook

National

Politics