IPL 2023 GT Vs LSG : सीजन में गुजरात ने 8वीं जीत की हासिल, लखनऊ को गुजरात ने 56 रनों से हराया
IPL 2023 GT Vs LSG : गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के अपने 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है। बल्लेबाजी के लिए भेजे गए, GT ने दो विकेट पर 227 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में LSG को सात विकेट पर 171 रन पर रोक दिया। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद गुजरात ने 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में एक समय 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 88 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 171 रन ही बना सकी। इस मुक़ाबले में गुजरात शुरु से ही लखनऊ पर हावी रही। हालांकि लखनऊ की ओर से डिकॉक और मेयर्स ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
LSG के लिए, क्विंटन डी कॉक 41 गेंदों में 70 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 48 रन बनाए। मोहित शर्मा GT के लिए चार ओवर में 4/29 के एक्सीलेंट आंकड़े के साथ समाप्त हुए। इससे पहले, डिफेंडिंग चैंपियन GT ने रिद्धिमान साहा (43 गेंदों में 81 रन) और शुभमन गिल (51 रन पर नाबाद 94) दोनों के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी, जिन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजी करते हुए टीम को पावरप्ले में 78 रन बनाने में मदद की। दोनों के बीच महज 12.1 ओवर में 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
शार्ट स्कोर
गुजरात टाइटंस: 20 ओवर में 2 विकेट पर 227
लखनऊ सुपर जायंट्स: 20 ओवर में 171/7
इससे पहले शुभमन गिल ने 94 रन बनाए थे। ऋद्धिमान साहा ने 81 रन की पारी खेली थी। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। अंक तालिका में 16 अंक के साथ वह शीर्ष पर है। लखनऊ को कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। गुजरात की तरफ से एक बार फिर मोहित शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही लखनऊ के खिलाफ सौ प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार है।
ये भी पढ़ें : Haryana Latest News : हरियाणा के MLA और IAS की सगाई का दूसरा फंक्शन दार्जिलिंग में हुआ, देखिए तस्वीरें
ये भी पढ़ें : Texas Mall Firing : अमेरिका के टेक्सास में एक मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 लोगों की मौत, अन्य कई लोग घायल
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : रेसलर्स के समर्थन में आज खाप महापंचायत, जंतर-मंतर पर पहुंचे किसान
ये भी पढ़ें : RR vs SRH : टॉप 3 में जगह पक्की रखने को पुरा दम लगाएगा राजस्थान, उलटफेर की फिराक में हैदराबाद की टीम
ये भी पढ़ें : GT vs LSG : गुजरात के खिलाफ लखनऊ भारी प्रेशर में, पांडया भाइयों की टीमों में होगा आज दिलचस्प मुकाबला
ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs MI : 13 साल बाद चेन्नई में हारी मुंबई, बेहद आसान जीत के साथ चेन्नई पहुंचा नंबर दो पर
Connect with Us on | Facebook