Texas Mall Firing : अमेरिका के टेक्सास में एक मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 लोगों की मौत, अन्य कई लोग घायल
Texas Mall Firing : अमेरिका के टेक्सास में फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। ये फायरिंग टेक्सास के एक आउटलेट मॉल में हुई। जिस में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें बच्चे भी शामिल हैं, अन्य 7 लोगों के घायल हो गए है। टेक्सास मॉल में हुई गोलीबारी में पुलिस ने जवाबी फायरिंग भी की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक टेक्सास मॉल में हुई गोलीबारी में 9 लोगों की हत्या हो गई है। सात अन्य को घायल हो गए है, तीन गंभीर रूप से। फायरिंग देश पर हमला करने के लिए बंदूक हिंसा की नवीनतम कड़ी थी। इससे सैकड़ों दुकानदार दहशत में भाग गए। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों को अस्पतालों में ले जाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा- एलन शहर के एक मॉल में फायरिंग हुई। हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। हमने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। वहीं, हमलावर समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। फिलहाल हमले की वजह का पता नहीं। इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : रेसलर्स के समर्थन में आज खाप महापंचायत, जंतर-मंतर पर पहुंचे किसान
ये भी पढ़ें : RR vs SRH : टॉप 3 में जगह पक्की रखने को पुरा दम लगाएगा राजस्थान, उलटफेर की फिराक में हैदराबाद की टीम
ये भी पढ़ें : GT vs LSG : गुजरात के खिलाफ लखनऊ भारी प्रेशर में, पांडया भाइयों की टीमों में होगा आज दिलचस्प मुकाबला
ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs MI : 13 साल बाद चेन्नई में हारी मुंबई, बेहद आसान जीत के साथ चेन्नई पहुंचा नंबर दो पर
Connect with Us on | Facebook