Haryana News : हरियाणा पूर्व CM ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- 4 गुना महंगाई, 3 गुना बढ़ गई बेरोजगारी, हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच

Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार को निशाने पर लिया है। हुड्डा का कहना है कि प्रदेश विकास के रास्ते से भटक गया है और युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस समय प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। BJP सरकार में बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई। धांधली करने का सबसे आसान तरीका CET की परीक्षा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना हैं कि, भाजपा कार्यकाल के 9 साल में कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी और 2 गुना अपराध बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पूरे सत्र में अपनी जवाबदेही से भागती नजर आई। विधानसभा सत्र से पहले कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग को लेकर, आशा वर्करों ने मानदेय बढ़ाने, किसान यूनियनों ने मुआवजे, कच्चे कर्मचारियों ने रोजगार सुरक्षा, सरपंचों, पंचों, जिला पार्षदों, कॉन्ट्रैक्ट टीचर एसोसिएशन, कच्चे कर्मचारियों, आउटसोर्स पार्ट 2 कर्मियों, व्यापारियों, खिलाड़ियों, दलित व पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे थे।
उनके तमाम मसलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रस्ताव दिए और सवाल लगाए थे, लेकिन सरकार ने ज्यादातर प्रस्तावों और सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया। अपनी जवाबदेही से भागने के लिए ही सरकार ने जानबूझकर विधानसभा सत्र की अवधि को छोटा रखा था। हुड्डा ने बेरोजगारी को लेकर देश की संसद और प्रदेश की विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संसद में केंद्र सरकार ने माना था कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी 3 गुना बढ़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि अब विधानसभा में हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को भी मानना पड़ा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर 8.8% हो गई है। 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान जो बेरोजगारी दर 2.9% थी, वो आज करीब 9.0% पर पहुंच गई. राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 4.1% है यानी हरियाणा में राष्ट्रीय औसत से दोगुनी से भी ज्यादा बेरोजगारी है।
हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी को तीन तरफ से घेरता है, बावजूद इसके गठबंधन सरकार के चलते प्रदेश के युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रही हैं। सरकारी विभागों में 2.02 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन भर्तियां करने की बजाए सरकार पेपर लीक और पेपर कॉपी जैसे घोटालों को अंजाम दे रही है। सीईटी में धांधलियां करके युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा।
सरकार की तरफ से विधानसभा में रखे गए आंकड़े गलत हैं। सरकार को युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के जज द्वारा की जानी चाहिए। CID की तरफ से पहले ही सरकार को इस घटना से संबंधित जानकारी दे दी गई थी। उसके बाद भी सरकार ने उचित प्रबंध नहीं किए थे।
नूंह हिंसा में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सरकार कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम ले रही हैं। नूंह हिंसा किसी की साजिश नहीं बल्कि शरारती तत्वों का काम हैं। प्रशासन को यात्रा को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। सुरक्षा में कमी होने की वजह से नूंह में हिंसा भड़की थी। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रोपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र खत्म करेंगे। इन दोनों मामले में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। कांग्रेस सरकार आने पर इसकी जांच कराई जाएगी। प्रदेश का शिक्षित युवा सरकार की गलत नीतियों का शिकार हो रहा है और बार-बार परीक्षा लीक का सामना कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने में सरकार पूरी तरह विफल : कुमारी सैलजा
Connect with Us on | Facebook