Pakistan Vs Nepal in Asia Cup 2023 : एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने होगी नेपाल की टीम, जानें कौन जीतेगा आज का मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Khari Khari News :
Pakistan Vs Nepal in Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के 16वें एडिशन का शुरुआत आज बुधवार 30 अगस्त से हो रहा है। आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती होगी। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगी। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। एशिया कप 2022 का पिछला सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जहां पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से हारकर उप विजेता रही थी।
एशिया कप के 16वें एडिशन पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीलंका अन्य टॉप 5 एशियाई टीमों के खिलाफ खिताब की रक्षा करेगा। पाकिस्तान और नेपाल के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 2018 के बाद यह पहला मौका है जब एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा। इस मैच का दुनियाभर के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
वेदर रिपोर्ट
बुधवार को मुल्तान में मौसम गर्म और आर्द्र रहने का अनुमान है, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। आर्द्रता का स्तर 54 प्रतिशत रहेगा और हवा की गति लगभग 15 किमी/घंटा रहेगी।
पिच रिपोर्ट
मुल्तान की पिच सूखी है और पहली पारी में स्पिनरों के लिए अच्छी है, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है और बल्लेबाजों को यहां खेलने में मजा आएगा। टॉस जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग- 11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।
Connect with Us on | Facebook