Haryana News : गठबंधन सरकार की विफलता का नतीजा नूंह प्रकरण: कुमारी सैलजा

 | 
Haryana News
 प्रदेश सरकार और उसकी एजेंसियों की नाकामी आई सामने

Khari Khari News :

Haryana News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि नूंह की घटना भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के फेल्योर होने का परिणाम है। प्रदेश सरकार और उसकी एजेंसियां पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं। लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए न तो पहले से सरकार के स्तर पर कोई कदम उठाए गए और न ही नूंह की घटना के बाद में किसी तरह की सक्रियता दिखाई गई। इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के जस्टिस की निगरानी में होनी चाहिए।

लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए न पहले कदम उठाए और न बाद में

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में इतने कांड हो चुके हैं, जितने हरियाणा बनने के बाद से लेकर 2014 के बीच के सालों में भी नहीं हुए। भाजपा के शासनकाल में हरियाणा में इतने लोगों की जान विभिन्न आंदोलन या घटनाओं में जा चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सरकार में संवेदना की कमी है, इसलिए बार-बार घटित हो रही घटनाओं में लोगों को अपनों को खोना पड़ रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के पास तमाम तरह के सूचना तंत्र होते हैं। कई तरह के नेटवर्क होते हैं, लेकिन सरकार नूंह के मामले में अंजान बनी रही। जब नूंह में बवाल हो गया तो भी सरकार के स्तर पर कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे इसे और अधिक फैलने से रोका जा सके। इसी वजह से सोहना व गुडग़ांव में हालत बिगडऩे में देर नहीं लगी।

पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच करवाएं

उन्होंने कहा है कि भाजपा को जनता की लाशों पर राजनीति बंद करनी चाहिए और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के बारे में सोचना चाहिए। नूंह और गुडग़ांव जिले में जो भी घटनाएं पिछले 24 घंटे के दौरान घटी, उनकी जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस से जांच कराई जानी चाहिए। क्योंकि, सरकार के स्तर पर न तो निष्पक्ष जांच हो सकती है और न ही घटना के पीछे के असल कारण सामने आ सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपस में भाईचारा बनाए रखें।

किसी के भी बहकावे में न आएं और संकट के समय एक-दूसरे का सहारा बनें, मदद करें। किसी भी साजिश में न फंसे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की भी कोई चीज नहीं थी। सरकार की खुफिया एजेंसी भी फेल हो गई थी जिसके कारण प्रदेश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था सदा बिगड़ी रही, लोग कानून को हाथ में लेकर खेलते रहे। सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।

ये भी पढ़ें : Manipur Violence Case : मणिपुर हिंसा मामला में पुलिस कार्रवाई पर भड़के CJI कहा- राज्य में कानून मशीनरी पूरी तरह से ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट ने DGP को भेजा नोटिस

ये भी पढ़ें : Maharashtra News : महाराष्ट्र में भीषण हादसा, ठाणे के समृद्धि हाइवे पर गर्डर मशीन गिरने से 20 मजदूरों की मौत, 3 घायल, 5 लोगों के फंसे होने की आशंका

ये भी पढ़ें : Sidhu Musewala Mrder Case : मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को लाया गया भारत, अज़रबैजान में छिपा बैठा था आरोपी 

ये भी पढ़ें : Chandrayaan 3 Update : पृथ्वी की चक्कर छोड़कर चंद्रमा की बढ़ा चंद्रयान-3, आज तड़के आई ये बड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें : Haryana News : जुमलों की है प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार : सैलजा

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : कुश्ती कोच ने 14 साल की नाबालिग खिलाड़ी से किया दुष्कर्म, जान से मारने धमकी दी, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : Protest In Hisar : क्लेर्कों के बाद अब चेयरमैन के खिलाफ पार्षदों का धरना दूसरे दिन भी जारी, विकास कार्य न करवाने के आरोप

ये भी पढ़ें : Haryana Violence : हरियाणा में हिंसा का राजस्थान में असर, भतरपुर के 4 इलाकों में बी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : IND vs WI 3rd ODI : इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे का फाइनल मुकाबला आज, भारत पर मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा

ये भी पढ़ें : ENG vs AUS Ashes Series 2023 : इंग्लैंड ने रोमांचक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्राॅ, स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतिम गेंद पर विकेट लिया 

ये भी पढ़ें : Haryana Violence Update : हिंसा की आग में जला हरियाणा, धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद हालात गभीर, इन 5 जिलों में धारा 144 लागू, स्कूल-इंटरनेट बंद 

Connect with Us on | Facebook

National

Politics