Protest In Hisar : क्लेर्कों के बाद अब चेयरमैन के खिलाफ पार्षदों का धरना दूसरे दिन भी जारी, विकास कार्य न करवाने के आरोप
Khari Khari News :
Protest In Hisar : हरियाणा के हिसार जिले में पार्षदों ने कल से जिला परिषद कार्यालय के सामने धरना शुरू किया हुआ है, धरना आज दूसरे दिन भी जारी हैं। जिला पार्षदों ने ऐलान किया है कि जब तक विकास कार्य आरंभ नहीं होते, तब तक उनका अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक, धरना दे रहे जिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि अप्रैल माह में पार्षदों को विकास कामों के लिए 28-28 लाख की ग्रांट का आबंटन हुआ, अब तक इसकी टेंडर प्रक्रिया ही नहीं हो सकी।
चैयरमैन कभी सीईओ बदलने, कभी क्लर्क छुट्टी पर जाने का बहाना बना रहा है। जिला परिषद कार्यालय के समक्ष भाजपा व जजपा समर्थित पार्षदों ने धरना दिया। पार्षदों का आरोप है कि चेयरमैन ने अभी तक विकास कार्य शुरू नहीं करवाए। चेयरमैन के खिलाफ धरना देने वालों में भाजपा-जजपा पार्षद हैं। पिछली बार करीब 10 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्य पर खर्च करने के लिए मंजूर की गई थी, लेकिन अभी तक विकास कार्य शुरू ही नहीं हुए, पूरे होने तो दूर की बात हैं। ऐसे में किस तरह से काम हो पाएंगे। गांव में लोग उनसे पूछते है कि गांव के विकास कार्य कब होंगे।
Connect with Us on | Facebook