Haryana News : हरियाणा CM ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, इन 7 जिलों की 131 कॉलोनियां हुईं वैध, अब शुरू होंगे विकास कार्य

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा में लंबे समय से कॉलोनियों को वैध किए जाने की मांग की जा रही थी। अब हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को लेकर एक बड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सात जिलों की 131 कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है। अब इन कॉलोनियों में बिजली और पानी की सुविधा मिलेगी। जो कॉलोनियां सरकार के मानकों को पूरा करती है उन्हें नियमित कर दिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस फैसले के साथ, सरकार ने इन कॉलोनियों के निवासियों को विभिन्न मूलभूत सुविधाएं जैसे सीवरेज, पानी, सड़क आदि का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले डीटीपी विभाग के सर्वे में नियमों पर खरा उतरने वाली सभी कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय बैठकों में जिला स्तर से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। कई शहरों में नगर निकायों से प्रस्ताव लंबित हैं। जिस कारण कॉलोनियों के वैध होने का मामला लटका है।

जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा जारी की गई पहली सूची के बाद बची हुई कॉलोनियों के भी नियमित होने की उम्मीद है। सरकार द्वारा जारी पहली सूची में सबसे ज्यादा फरीदाबाद की 59 कॉलोनियां वैध हुई हैं। इसके अलावा गुरुग्राम की तीन, फतेहाबाद की 10, हिसार की 15, कैथल की 29, रोहतक की 8 और यमुनानगर की 4 कॉलोनियां वैध घोषित हुई है। अब इन कॉलोनियों में सड़क, सीवरेज, बिजली जैसी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएगी। हर जिले से अलग-अलग संख्या में कॉलोनियों के प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजे जा रहे हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार जो कॉलोनियां नियमों पर खरा उतर रही हैं। 

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : सोनीपत में युवक की बेरहमी से हत्या, मामूली कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम, जानकर हो जाएंगे रौंगटे खड़े

ये भी पढ़ें : Haryana News : दर्दनाक हादसा, जींद के पूर्व विधायक की बेटी की जलकर मौत, सिलेंडर खुला रहने से लगी आग 

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ED ने 62 घंटे तक खंगाले दस्तावेज, MLA की 4 लग्जरी कारें जब्त

ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023 : बाबा बर्फानी के भक्तों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 3.60 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए अमरनाथ में दर्शन

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : केंद्र का SC में हलफनामा, मणिपुर वायरल वीडियो केस की CBI करेगी जांच, राज्य के बाहर होगा ट्रायल

ये भी पढ़ें : Monsoon Session Day 7 : मानसून सत्र का 7वां दिन आज, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की नारेबाजी लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित, सदन में दिनभर हंगामे के आसार

ये भी पढ़ें : Haryana News : महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म की कोशिश, कैथल में घर बुला कोच ने पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, महिला खिलाड़ियों ने बताया पूरा मामला, शिकायत दर्ज

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics